विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव ढाणी टाली में कार्यक्रम आयोजित

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव ढाणी टाली में कार्यक्रम आयोजित

haryana


Haryana News :  हरियाणा के विधायक  दुड़ाराम ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा - जन संवाद के अंतर्गत जिला फतेहाबाद के गांव ढाणी टाली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में भाईचारा बनाएं रखें और गांव के चहुंमुखी विकास में योगदान दें। प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान विधायक  दुड़ाराम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल्स लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ मौके पर ही योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई।

दुड़ाराम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता देने का कार्य किया है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। 


उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिनके बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। 

 इस अवसर पर विधायक  दुड़ाराम द्वारा क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, प्रतिभावान खिलाड़ियों तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured