हरियाणा की बेटी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित, जानिए क्या है काजल का लक्ष्य ?

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा की बेटी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित, जानिए क्या है काजल का लक्ष्य ?

हरियाणा की बेटी  को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित,  जानिए क्या है काजल का लक्ष्य ?


हरियाणा की बेटी  को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित,  जानिए क्या है काजल का लक्ष्य ?

Haryana khabar : हरियाणा में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या बहुत कम रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान” के बाद इस लिंगानुपात में सुधार हुआ है. शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हरियाणा की छोरियां छोरों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं और अब तो समाज में अलग-अलग सामाजिक सेवाओं में भी हरियाणा की लड़कियां लड़कों से आगे निकलती हुई दिखाई दे रही हैं.

सोनीपत जिले की रहने काजल शर्मा नाम की छात्रा को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पहले तो राज्य स्तरीय सम्मान मिला और अब 29 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति काजल को सम्मानित करने जा रही हैं.इस उपलब्धि के बाद काजल और उसके परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.


केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना यानि NSS में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को हर साल सम्मानित करती हैं और इस बार हरियाणा के सोनीपत जिले की काजल नाम की एक छात्रा को इस उपलब्धि के लिए चुना गया है.काजल को पहले तो राज्य सरकार ने सम्मानित किया और अब आगामी 29 सितंबर को राष्ट्रपति महामहिम द्रौपति मुर्मू सम्मानित करने जा रही हैं. जिसको लेकर काजल और उसके परिवार में खुशी का माहौल है. काजल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.


काजल शर्मा मूल रूप से सोनीपत के भूरी गांव की रहने वाली हैं और हाल में सोनीपत के गढ़ी घसीटा में परिवार के साथ रहती हैं. काजल के पिता बिजली विभाग में कार्यरत हैं तो उसकी माता गृहणी हैं, काजल भविष्य में पढ़-लिखकर प्रोफेसर बनना चाहती हैं ताकि वह अपने जैसी और लड़कियां भी तैयार कर सकें . जिन पर उनके माता-पिता को नाज हो .इस उपलब्धि पर काजल का कहना है कि जब मैंने स्कूल में पढ़ाई शुरू की तब से ही मेरा रुझान एनएसएस में जाने का था. मेरा सपना आगे चलकर प्रोफेसर बनना है और समाज में लड़कियों के प्रति और अच्छे काम करने हैं.


वहीं काजल के माता-पिता ने बताया कि काजल बचपन से ही प्रतिभावान रही है, घर के काम से लेकर हर काम में काजल बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है, हमने कभी भी काजल पर कोई रोकटोक नहीं लगाई और हमें इसकी उपलब्धि पर बहुत खुशी हो रही है.

.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured