राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण

preeti


फरीदाबाद: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने आज मंगलवार को फरीदाबाद के ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण किया। जहां एनआईटी फरीदाबाद में स्थित दोनों आब्जरवेशन में अलग अलग आयु के 242 बच्चे रह रहे हैं।

वहां उन्होंने ने बच्चों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दी जाने वाली सुविधाओं की बारिकी से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने लघु सचिवालय में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा सीडब्ल्यूसी के कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रणा की और अधिकारियों को भी दिए दिशा निर्देश भी दिए।

fbd

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही सभी सपोर्टपर्सन भी सरकारी हिदायतों  के अनुसार निर्धारित समय पर काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आपस में तालमेल करके चाइल्ड लेबर जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए कार्य करें।

fbd

प्रीति भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन का कौन सा अधिकारी और पुलिस का विभाग का कौन सा अधिकारी बाल अधिकार संरक्षण के नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। इसकी भी पूरी जानकारी आपस में सीडब्लूसी सदस्यों तथा अन्य प्रतिनिधियों को होनी चाहिए।

fbd

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी अन्य राज्य से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अगर हरियाणा में कार्यवाही करने आए तो यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी जानकारी हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को जरूर दी जाए।

बैठक में बाल अधिकार संरक्षण बारे भी आपस में सुझाव भी साझा किए गए। इस दौरान बैठक में एससीपीसीआर सदस्य श्याम शुक्ला, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसीपी मोनिका, तहसीलदार नेहा सारण, रेडक्रॉस के सचिव विजेंद्र सोरोत, जिला बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह, सीडीपीओ डॉक्टर मंजू श्योरान, सलाहकार पूजा शर्मा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी व सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि तथा अन्य स्पोर्ट्स पर्सन उपस्थित रहे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured