हरियाणा के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव?

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव?

हरियाणा के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव?


Petrol-Diesel Price Today: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से मीडिल ईस्ट में तनाव बना हुआ है. इस वजह से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली-मुंबई समेत देश के 4 महानगरों और अन्य राज्यों में ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.

आबादी और अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश के सबसे राज्यों में शुमार महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल 109.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में भाव 96.53 रुपये प्रति लीटर है. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
 मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
 चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों में क्या है कीमतें
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.53 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
मध्य प्रदेश में 108.67 रुपये और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
बिहार में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
राजस्थान में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इन बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

आगरा में पेट्रोल 38 पैसे की गिरावट के साथ 96.10 रुपये, डीजल 37 पैसे सस्ता होकर 89.27 रुपये लीटर मिल रहा है.
पुणे में पेट्रोल 45 पैसे सस्ता होकर 105.77 रुपये, डीजल 43 पैसे की गिरावट के साथ 92.30 रुपये लीटर मिल रहा है.
नोएडा में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे का इजाफा हुआ और अब यह 97.00 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 38 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर मिल रहा है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.

रोजाना सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured