थानेसर शहर को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरुरी:उमा सुधा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

थानेसर शहर को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरुरी:उमा सुधा

थानेसर शहर को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरुरी


Kurukshetra  News : नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर नगर परिषद की तरफ से थानेसर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। 
 
इस अभियान के तहत शहर को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए डीएमसी पंकज सेतिया व उनकी टीम द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी के सहयोग की निहायत जरुरत होगी।
uma sudha

निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा सोमवार को देर सायं सेक्टर 5 व 7 के डिवाइडिंग रोड पर नगर परिषद की तरफ से आयोजित स्वच्छता अभियान में बोल रही थी। इससे पहले निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, लाडवा नगर पालिका की चेयरमैन साक्षी खुराना, डीएमसी पंकज सेतिया, नप अधिकारी केएल बठला सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेक्टर-5 व 7 की डिवाइडिंग रोड पर पॉलिथीन उठाने में अपना श्रमदान किया।
uma
 उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आया है कि यह पॉलिथीन और प्लास्टिक नाले नालियों में फंसकर पानी की निकासी को जाम कर देते हैं जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। इसके हटाने से जहां बरसात के मौसम में पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सकेगी, वहीं शहर भी साफ नजर आएगा। 
uma
इसलिए उनका सबसे ज्यादा फोकस इस समय प्लास्टिक और पॉलिथीन हटाओ पर है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि उन्हें भी कहीं कचरा या प्लास्टिक दिखाई दे तो उसे उठाकर डस्टबिन में डाल दे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured