थानेसर हल्का के लोगों को अब एक छत के नीचे मिलेंगा सरकार तमाम योजनाओं का फायदा,जानिए कैसे उठा सकते है लाभ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

थानेसर हल्का के लोगों को अब एक छत के नीचे मिलेंगा सरकार तमाम योजनाओं का फायदा,जानिए कैसे उठा सकते है लाभ

अब एक छत के नीचे मिलेंगा सरकार तमाम योजनाओं का फायदा


Kurukshetra News : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को अब सीएससी या सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सभी लोगों को अब उनके सेक्टर-7 आवास कार्यालय से भी सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

इस आवास कार्यालय पर अब रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में आयुष्मान, चिरायु कार्ड सहित तमाम योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस शिविर में तमाम सेवाएं निशुल्क दी जाएंगी। इस शिविर के लिए उनके कर्मचारियों की डयूटियां भी लगा दी गई है।


विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को अपने आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन योग्य प्रार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था और वे नियमित रुप से योजनाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी व अन्य कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे।

उन लोगों की समस्याओं को जहन में रखते हुए अपने आवास कार्यालय पर रोजाना 9 बजे से लेकर 5 बजे तक शिविर लगाने का निर्णय लिया है। सरकार की योजनाओं से वंचित योग्य प्रार्थियों को इस शिविर का फायदा उठाना चाहिए। इस शिविर में आमजन की सहुलियत के लिए चिरायु कार्ड बनाने के साथ-साथ अन्य योजनाओं के आवेदनों को स्वीकार करके संबंधित विभाग के पास ऑनलाईन प्रणाली के माध्यम से भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जरुरतमंद और गरीब लोगों को निशुल्क इलाज करवाने के लिए चिरायु योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया। इस योजना से पहले आयुष्मान योजना के तहत 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले लोगों का 5 लाख रुपए तक का इलाज का लाभ दिया जा रहा है| 

अब जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है, उन्हें भी इस योजना के तहत 1500 रुपए भरने के उपरांत 5 लाख रुपए निशुल्क इलाज का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का योग्य प्रार्थियों को फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में पूर्णत: जानकारी दी जाएगी। सभी लोगों को इस शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। सरकार की योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी, जब आम योग्य व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured