लोगों को घर द्वार पर ही मिल रहा सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

लोगों को घर द्वार पर ही मिल रहा सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ

Haryana


Haryana News  – अंत्योदय दर्शन के अनुरूप समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान व उन तक योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का हरियाणा में बड़ा असर दिख रहा है। यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

लगातार सातवें दिन भी यात्रा में प्रदेशवासियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। 100 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों/वार्डों में लगभग 49,000 लोगों ने भागीदारी कर यात्रा का स्वागत किया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मिल रहा जनसमर्थन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर नागरिकों को एक नई उम्मीद देने का काम किया है। एक ओर जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है तो वहीं जनसंवाद के माध्यम से लोगों की शिकायतों व समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया जा रहा है। 

इस यात्रा के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, चिरायु हरियाणा योजना, निरोगी योजना, परिवार पहचान पत्र इत्यादि को जनसमर्थन मिल रहा है। नागरिक स्वयं कह रहे हैं कि मोदी और मनोहर सरकार ने उन्हें योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन का उत्थान किया है।

हेल्थ कैंपों में पहुंचे लगभग साढ़े 12 हजार लोग

सातवें दिन यात्रा के दौरान विभाग द्वारा लगाए गए हेल्थ कैंपों में लगभग साढ़े 12 हजार लोग पहुंचे और उनका हेल्थ चैकअप किया गया। लगभग 8000 लोगों की टीबी की जांच की गई। इसके अलावा, लगभग 200 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।

लोगों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित

विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। सातवें दिन भी लगभग 900 से अधिक मेधावी छात्रों, सामाजिक कार्य करने वाली लगभग 400 महिलाओं, लगभग 130 स्थानीय खिलाड़ियों और लगभग 200 लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। समाज के अन्य लोग भी इन विभूतियों से प्रेरणा लेकर समाज-राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दे सकेंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured