मजबूत बना हमारा हरियाणा, विकास कार्यों से आखिर बना ही दी वैश्विक पहचान

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

मजबूत बना हमारा हरियाणा, विकास कार्यों से आखिर बना ही दी वैश्विक पहचान

हरियाणा ने अपने 26 में सालों को बड़ी मजबूती से पूरा किया और अगर हम दक्षिण हरियाणा क्षेत्र फरीदाबाद और परवल की बात करें तो आज इस जगह पर हमें विकास का ही सारा कार्य दिखाई देता है। 1980 की बात करें तो तब गुरुग्राम में मारुती कंपनी के आने के बाद यह शहर भी


हरियाणा ने अपने 26 में सालों को बड़ी मजबूती से पूरा किया और अगर हम दक्षिण हरियाणा क्षेत्र फरीदाबाद और परवल की बात करें तो आज इस जगह पर हमें विकास का ही सारा कार्य दिखाई देता है। 1980 की बात करें तो तब गुरुग्राम में मारुती कंपनी के आने के बाद यह शहर भी अगले 30 सालों में बहुत ऊंची ऊंचाइयों पर पहुंच गया। उसके बाद यहां पर साइबरहब विकसित किया गया।

फिर अगला नंबर लगा तो शिक्षा और कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ा वहीं सिंचाई योग्य पानी की कमी को भी पूरा किया गया। इतना ही नहीं रेवाड़ी, नारनौल महेंद्रगढ़ में भी विकास के नए आसमान छुए गए। फरीदाबाद की बात करें तो इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का कहना था कि पर गुरुग्राम से राज्य का 55 फीसद राजस्व प्राप्त होता है। और इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के समग्र विकास पर हमारा कोई सवाल उठाना तो बनता ही नहीं है, हमें हर तरफ का विकास मिल रहा है बस पर्यावरण पर थोड़ा ध्यान देना होगा।

मजबूत बना हमारा हरियाणा, विकास कार्यों से आखिर बना ही दी वैश्विक पहचान

जिसके बाद गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान मंगला का कहना था कि राज्य के लिए सर्वाधिक राजस्व जुटाने वाले आयोग और व्यापार जगत की समस्याओं को सरकार यदि कृषि जगत की तहत देखे तो निश्चित तौर पर विकास की गति काफी तेज हुई है और काफी लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है।

मजबूत बना हमारा हरियाणा, विकास कार्यों से आखिर बना ही दी वैश्विक पहचान

गुरुग्राम और लंबे समय तक औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से सटे होने के बावजूद भी नूंह की बात करें तो विकास में कहीं पीछे रह गया है। पिछड़ा जिला क्यों रह गया यह सवाल अकेले नूंह जिलावासियों का ही नहीं बल्कि यहां के सभी दलों के प्रतिनिधियों के लिए भी एक बड़ा सवाल है।

मजबूत बना हमारा हरियाणा, विकास कार्यों से आखिर बना ही दी वैश्विक पहचान

गुरुग्राम फरीदाबाद के बाद अब आखिरकार सोनीपत की बारी आई है बता दें कि राज्य की राजनीति में सोनीपत को अलग-अलग स्थान दिया गया है। सोनीपत जिला भी काफी अहम भूमिका निभाता है 2022 में सोनीपत के खरोरा में मारुति सुजुकी कंपनी के नए प्लॉट की आधारशिला को रख दिया गया है जल्द ही यहां पर भी विकास आगे जोरों शोरों से बढ़ेगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured