अब लोग फ्री बस सेवा के साथ-साथ उठा सकेंगे पेंशन का भी लाभ, जानिए पूरी खबर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

अब लोग फ्री बस सेवा के साथ-साथ उठा सकेंगे पेंशन का भी लाभ, जानिए पूरी खबर

h


Haryana khabar :  हरियाणा की मनोहर सरकार अब कैंसर पीड़ित लोगों को पेंशन भी देगी, फ्री बस सेवा के बाद। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केवल तीसरी और चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित लोगों को मासिक 2750 रुपये पेंशन दिए जाएंगे।

डॉ. अनु शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी, ने बताया कि प्रदेश सरकार अब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कैंसर पीड़ितों को फ्री बस यात्रा देगी। उनका कहना था कि कैंसर के तीसरी या चौथी स्टेज के मरीजों को ही पेंशन मिलेगा।

मरीजों को सभी दस्तावेजों को सिविल सर्जन कार्यालय में जमा करना होगा। बाद में, विभाग सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करके समाज कल्याण विभाग को भेजेगा। क्रीड के माध्यम से वैरिफिकेशन के बाद समाज कल्याण विभाग पेंशन देगा।

स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कैंसर से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग से पेंशन लेने के लिए कैंसर स्टेज का प्रमाण पत्र लाना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र, सिविल अस्पताल अंबाला, PGIMS चंडीगढ़ और PGIMS रोहतक से मरीजों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। साथ ही, कैंसर से पीड़ित व्यक्ति जिस स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार होता है, वहां से भी प्रमाणपत्र ले सकता है। 

उन्होंने कहा कि डाक्यूमेंट्स में OPD कार्ड, तीसरी व चौथी स्टेज का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो और बैंक की कॉपी के साथ मरीज के परिवार की आय 3 लाख रुपये से कम नहीं होनी चाहिए। ज्यादा आय वाले रोगियों को पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured