राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह एवं श्री कृष्ण योग क्लब का शुभारम्भ श्री कृष्णआयुष विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह एवं श्री कृष्ण योग क्लब का शुभारम्भ श्री कृष्णआयुष विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा

hk


Haryana Khabar : आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान, कुलपति श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय रहे  तथा विशिष्ट अतिथि डा. मनीश कुकरेजा, सदस्य हरियाणा योग आयोग रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा श्री कृष्ण योग क्लब का उदघाटन भी किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन्द्र कुमार जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियां को  प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे दो विद्यार्थियों ने एन आई टी कुरुक्षेत्र एवं उत्तराखंड में तथा एक विद्यार्थी  ने एम बी.बी,एस. चंडीगढ़ पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में तथा एक विद्यार्थी ने आई.आई.टी. दिल्ली में एडमिशन लेकर हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है  । 
 विद्यालय के छात्रों ने बाँसुरी वादन कर गायत्री मंत्र की धुन बजा कर सभी का मन मोह लिया । अध्यापिका सुनीता के मार्गदर्शन में 18 श्लोकी गीता का उच्चारण सभी द्वारा सामूहिक रूप से कर वातावरण को आध्यत्मिक रूप से पुष्पित किया गया । 
hk
कुलपति प्रोफेसर करतार सिंह धीमान जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी आयुर्वेदिक चिकित्सा विश्व की सबसे पुरातन चिकित्सा है जो ने केवल हमें रोगों से मुक्त करती है बल्कि यदि हम अपने आहार विहार को भी उचित कर लें तो हमें रोग आ ही नहीं सकेंगे और विद्यार्थी के लिए योग जीवन का अंग होना चाहिए क्योंकि जहां वह शिक्षा प्राप्त कर  देश के निर्माण में अपना योगदान देगा वही एक निरोगी, संस्कारशील  और सभ्य मनुष्य बनकर राष्ट्र को सर्वोपरि बनाने में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकता है । 
नैतिक मूल्य  विद्यार्थी के जीवन में प्रारम्भ से ही  समाहित होने चाहियें। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि पंच तत्वों का अत्यंत महत्त्व है । उन्होंने स्पष्ट किया कि जो पिंड या शरीर में  है वही ब्रह्मांड में है तथा जो ब्रह्माण्ड में है वही इस पिण्ड में है । उन्होंने स्वस्थ के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। 
गुरुकुल, कुरुक्षेत्र से पधारे डॉ देवानन्द ने गुरुकुल में  प्रदान की जाने वाली प्राकृतिक चिकित्सा सेवाओं की जानकारी देकर  विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। कृष्ण धाम संस्थान से आये डॉ चमन एवं उनकी टीम  तथा सेक्टर 7 की प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ हरविंदर कौर द्वारा विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए प्राकृतिक शिक्षा पर आधारित निःशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया । 
विद्यालय की कला  अध्यापिका सुमन सैनी के मार्गदर्शन में योग एवं प्राकृतिक कि चिकित्सा पर आधारित  चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसका अवलोकन स्वयं मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया तथा सभी ने उन्मुक्त हृदय से सराहा। योग शिक्षिका रचना के कुशल मार्गदर्शन में  विद्यार्थियों द्वारा योगासन नृत्य की प्रस्तुति की गई  व दर्शकों को बार बार करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया । श्रीमती शालू के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा हेल्थ केयर की जानकारी प्रदान की गई। कुशल मंच संचालन अध्यापक नवीन कुमार द्वारा किया गया । 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured