दूसरे की जगह फर्जी अभ्यार्थी बनाकर ग्रुप डी का पेपर देने आए आरोपी झुंझनू निवासी नरेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

दूसरे की जगह फर्जी अभ्यार्थी बनाकर ग्रुप डी का पेपर देने आए आरोपी झुंझनू निवासी नरेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरे की जगह फर्जी अभ्यार्थी बनाकर ग्रुप डी का पेपर देने आए आरोपी झुंझनू निवासी नरेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


फरीदाबाद: डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश व उनकी टीम ने ग्रुप डी के पेपर में अभ्यार्थी की जगह पेपर देने आए फर्जी अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेश है जो राजस्थान के झुंझुनू जिले के किशनपुरा गांव का रहने वाला है। कल ग्रुप डी के दो शिफ्ट में पेपर थे जिसमें शाम की शिफ्ट में आरोपी बल्लभगढ़ के आर्यविद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में रेवाड़ी के बिहारीपुर गांव के रहने वाले तनीष कुमार की जगह पेपर देने पहुंचा था|

जिसका एग्जामिनेशन टीम को पता चल गया और उसे मौके से काबू कर लिया गया। सुपरिंटेंडेंट योगेश सिंह की शिकायत के आधार पर सिटी बल्लभगढ़ थाने में हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

फर्जी अभ्यार्थी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पहले वह फरीदाबाद सेक्टर 49 में स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में अपना पेपर सुबह की शिफ्ट में देकर आया था और उसके बाद वह शाम की शिफ्ट में तनीष कुमार की जगह पेपर देने पहुंचा था। आरोपी ने बताया कि उसने पंकज नाम के नारनौल के रहने वाले पंकज नाम के व्यक्ति के माध्यम से यह पेपर करने के लिए ₹7000 में डील की थी।

उसने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी पंकज के साथ नारनौल बस स्टैंड के पास स्थित टॉपर एकेडमी में हुई थी जहां से उन्होंने पेपर दिलाने के लिए पैसों में बात की जिसका एग्जामिनेशन टीम को पता चल गया और उन्होंने आरोपी को मौके से काबू करके कर लिया।

मामले में शामिल आरोपी पंकज तथा तनीष की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है और मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी नरेश को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके धरपकड़ की जाएगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured