विधायक नीरज शर्मा ने किया एनआईटी विधानसभा के गावों की मुख्य सडको का शुभांरभ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

विधायक नीरज शर्मा ने किया एनआईटी विधानसभा के गावों की मुख्य सडको का शुभांरभ

neeraj


Faridabad News (Haryana) : विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के अतर्गंत आने वाले गावोे में लोक निर्माण विभाग के द्धारा बनाए जाने वाले लगभग 7 करोड रू के रास्तो का उद्धधाटन किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इसमें गांव बाजडी लिंक रोड, गांव कोट लिंक रोड, गांव धौज बंद रोड, गांव सिलाखडी, लिंक रोड नया गांव मोहताबाद, नया गांव मोहताबाद से गौठडा मोहताबाद का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जल्द इन रास्तो का के बनने गांव वासियों को परेशानी से निजात मिलेंगी और मुख्य मार्ग सुगम होगे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री द्धारा प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के अतंर्गत आने वाली सडके जोकि टूट गई है उसके पुन निर्माण के लिए 25-25 करोड रू दिए जाएगें। इसी मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने अपने कार्यालय के पत्र क्रमंाक 498 दिनंाक 19-08-2022 को अपनी विधानसभा के गावों की 20 सडको को रिपरेयर एंव दुरस्त करने के लिए मांग पत्र दिया था।

neeraj sharma

एनआईटी विधानसभा के गांवो की 11 सडकों को विभाग द्धारा मजूंर किया गया था जिसकी लागत लगभग 10 करोड रू आएगी। जिसमें नेकपुर लिंक रोड, आलमपुर से सिरोही, आलमपुर से धौज लिंक रोड, नया गांव लिंक रोड, सरकारी स्कूल धौज लिंक रोड, सिलाखडी लिंक रोड, सिरोही, नया गांव से मोहताबाद, सरूरपुर से मादलपुर, सिलाखडी से गांव धौज बंद, लिंक रोड से मादलपुर की सडको को दुरस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो सडके रह गई है उनके टेंडर की मिर्याद अनुसार ठेकेदारो को नोटिस जारी किया जा रहे है कि डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत सडको को रिपेंयर करे। 
    
इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने लोगो का धन्यवाद किया कि आपके द्धारा मुझे सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने हुए 4 वर्ष हो गए है। विधायक नीरज शर्मा ने 4 वर्ष की लोगो को अपनी उपलब्धियां विस्तार से बताई। जिसमें मुख्य रूप से सैक्टर-55 का हस्पताल चालू करवाया, एनआईटी विधानसभा की एंट्री वाली मुख्यों सडको सारन चौक से र्व्हलपूल चौक,

neeraj sharma

हाडवेयर चौक से बाबा दीप सिंह चौक (प्याली चौक), प्रेस कालोनी से ईस्ट इडिंया फैक्टी रोड, डबुआ कालोनी लेजर वैली पार्क के सौदर्यकरणं के लिए 4 करोड रू की मंजूरी कर कार्य शुरू करवाया, खेडी गुजरान स्थित राजकीय महाविद्लाय में आडोटोरियम निर्माण के लिए 11 करोड रू की राशि मजंूर कार्य टैंडर प्रकिया में है, 60 फुट रोड पर र्स्माट सिटी के तहत लगभग 6 करोड रू की मजंूरी कार्य टैंडर प्रकिया में है

 60 फीट रोड का निर्माण, नंगला रोडा का निर्माण, बाबा दीप सिंह चौक (प्याली चौक) पर मेट्रो स्टेशन को मजूंरी, इसके अतिरिक्त ऐसे अनैको कार्य है जिनको एनआईटी विधानसभा में विप़क्ष में रहते हुए करवाया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा की जनता के हको के लिए हर स्तर प्रयार रथ हूँ।

लोगो के हितो का पैसा जो इस सरकार में बैठे नेता एंव अधिकारी बिना काम के 200 करोड रू नगर निगम फरीदाबाद के खा गए उन्ही के कारण आज जनता को अपने छोटे-2 कामांे के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है। नगर निगम फरीदाबाद में बिना काम 200 करोड रू धोटाले को लेकर 54 दिन तक बिना कपडे और जूते के लडाई लडी और जीत हासिल हुई।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured