पुल के नीचे पढ़ाने से की शुरूआत, 'मिशन बुनियाद' आज हजारों गरीब बच्चों को कर रहा फ्री शिक्षा प्रदान

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

पुल के नीचे पढ़ाने से की शुरूआत, 'मिशन बुनियाद' आज हजारों गरीब बच्चों को कर रहा फ्री शिक्षा प्रदान

पुल के नीचे पढ़ाने से की  शुरूआत, 'मिशन बुनियाद' आज हजारों गरीब बच्चों को कर रहा फ्री शिक्षा प्रदान 


गरीबी के कारण कितने ही बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है. पैसे और संसाधनों की कमी उन्हें सफल होने से रोक देती है. लेकिन गरीब बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त हो इस दिशा में बहुत से लोग लगातार काम कर रहे हैं. ताकि जो अच्छी शिक्षा एक अमीर परिवार का बच्चा लाखों खर्च कर प्राप्त करता है वह एक गरीब बच्चे को फ्री में मिल सके. ऐसा ही कुछ काम कर रहा है मिशन बुनियाद. जो आज हरियाणा में हजारों बच्चों को अच्छी शिक्षा फ्री में दे रहा है.

मिशन बुनियाद 2014 से सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री शिक्षा दे रहा है. इस मिशन का लक्ष्य है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले और उनका भविष्य सफल हो सके. पानीपत में भी मिशन बुनियाद के तहत हजारों बच्चों को फ्री शिक्षा मिल रही है. जिस शिक्षा को पाने के लिए बच्चों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं अब वही शिक्षा मिशन बुनियाद के माध्यम से बच्चों को फ्री मिल रही है. मिशन बुनियाद के तहत पढ़ रहे बच्चे आईआईटी, नीट, एनडीए, जेई तक के एग्जाम को पास कर रहे हैं. इस संस्था द्वारा पानीपत में पांच सेंटरों पर बच्चों को फ्री शिक्षा दी जा रही है.


मिशन बुनियाद की शुरूआत नवीन मिश्रा ने रेवाड़ी से 2014 में की थी. जहां एक पुल के नीचे उस समय उन्होंने सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री शिक्षा देना शुरू किया था. उस समय 18 बच्चे इस मिशन के तहत पढ़ रहे थे. जिनमें से 16 बच्चों ने पहली ही बार मे IIT का पेपर पास किया था. मिशन बुनियाद के तहत अब प्रदेश के हजारों बच्चो को फ्री में शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो इस प्रदेश में फिलहाल मिशन बुनियाद के 103 सेंटर चलाए जा रहे है. जहां पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और पानीपत में भी मिशन बुनियाद के 5 सेंटर चल रहे हैं.

पानीपत-करनाल कोडिनेटर श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन बुनियाद का लक्ष्य बच्चो की नींव को मजबूत करना है और पिछले साल ही पानीपत में सेंटर शुरू किए है. इस साल इन बच्चों का रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा. जिससे बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों पर गर्व होगा. मिशन बुनियाद के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को ही शिक्षा दी जाती है. हर साल 8वीं कक्षा पास कर चुके सरकारी स्कूल के बच्चों का टेस्ट लिया जाता है जो बच्चे सुपर 100 में आते है. उन बच्चों को सलेक्ट करके मिशन बुनियाद द्वारा उन्हें फ्री शिक्षा दी जाती है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured