कचरे की गाड़ी में कचरा डालने पर मौलाना ने कहे सफ़ाई वाले को अपशब्द, बोले बहन बेटी की इज्ज़त का हैं सवाल

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

कचरे की गाड़ी में कचरा डालने पर मौलाना ने कहे सफ़ाई वाले को अपशब्द, बोले बहन बेटी की इज्ज़त का हैं सवाल

Indore


Haryana Khabar (Pallavi Sangwan): हम अक्सर चाहते हैं की हर व्यक्ति हमारी बहन बेटियों की इज्ज़त करें। ऐसा की एक किस्सा इंदौर में भी हुआ। जहां एक मौलाना ने अपनी बहन बेटी की इज्ज़त के चलते एक सफाई वाले को भला बुरा कह सुनाया। 

मौलाना का कहना हैं की "मैंने देखा हैं जो भाभी, जवान बेटियां या मां कचरे की गाड़ी में कचरा डालने के लिए हाथ ऊपर करती हैं तो उनकी कमीज़ ऊपर होनेंकी वज़ह से उनका पेट दिखता हैं जिसकी वजह से गंदी नजर वाले लोग उन्हें घूर घूर कर देखते हैं..... हमारी बहु बेटियों के नाखून की तरफ़ भी कोई देखें तो ये हमे मंजूर नहीं होता, इसकी शुरुआत हमें खुद के घर से करनी होगी।"

इंदौर में मौलाना द्वारा कही गईं इस बात की वीडियो काफ़ी चर्चा में चल रही हैं जिसमें वो किसी सफ़ाई वाले को डांट रहे हैं। उधर सफ़ाई कर्मचारी ने मौलाना के खिलाफ़ एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करा दी। बताया जा रहा हैं की मौलाना ने इस बारे में एक और वीडियो बनाई हैं जिसमे उन्होंने अपने द्वारा कहे गए अपशब्दों के लिए माफ़ी मांग ली है लेकिन फ़िलहाल पुलिस मौलाना को गिरफ्तार करने में जुटी हुई हैं। दरअसल, चंदन नगर में एक मौलाना शादाब खान रहते हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर सफ़ाई वाले पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड की। वीडियो काफ़ी वायरल हुईं जिसमें मौलाना ने कहां कि, "अब हम अपनी बहन बेटी को कचरा नहीं डालने देंगे, और कहेंगे की हम पैसा और कचरे का टैक्स भरते हैं तो सफ़ाई वाले के मुंह पर रोज़ दो रुपए के हिसाब से हर महीने 60 रूपये दे मारेंगे...... और उसे कचरे की डालियां उठाकर कचरे की गाड़ी में डालनी होंगी. हमारी बहन बेटी कचरा नहीं डालेगी।

Indore

मौलाना अपनी वायरल वीडियो में कहने नजर आ रहे की" मैंने देखा है कि जो भाभी जवान बेटियां या मां कचरे की गाड़ी में कचरा डालने के लिए हाथ ऊपर करती हैं तो उनकी कमीज़ ऊपर होने की वजह से उनका पेट दिखता हैं जिसकी वजह से गंदी नजर वाले लोग उनकी घूर घूर कर देखते हैं..... हमारी बहु बेटियों के नाखून की तरफ़ भी कोई देखें तो ये हमें मंज़ूर नहीं होता, इसकी शुरुआत हमें खुद अपने घर से करनी होगी।" इंदौर शहर देश में 6 बार स्वच्छता में नंबर एक पर रहा हैं। मौलाना की इस वीडियो के बाद सफाई कर्मचारी इस बात पर भड़क गए और इक्कठे होकर चंदन नगर के थाना में मौलाना के खिलाफ़ करवाई करने की मांग करी। जिसके बाद मौलाना ने अपनी अगली वीडियो में भी लोगों से माफ़ी मांग ली है। 

Indore

 

वाल्मीकि समाज में इस बात के चलते काफ़ी विरोध देखा जा सकता हैं। जबकि मनोज परमार ने कहा की ये हमारे वाल्मीकि समाज की मर्यादा का सरासर हनन हैं, माफ़ी से काम नहीं चलेगा मौलाना का घर तोड़ा जाना चाहिए। हम उसके मुंह पर 60रूपये की जगह 60 हजार मार सकते हैं। मनोज का कहना हैं की कुछ समय में इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण होना हैं अगर सफ़ाई कर्मचारी काम नही करते है तो न केवल इंदौर की सफ़ाई का कलंक लगेगा बाकी नगर निगम की जो साफ सुथरी छवि हैं वो घी खराब हो जाएगी। लेकिन सफ़ाई कर्मचारी 2 दिन् काम नही करेंगे। मौलाना ने भी अपनी वीडियो में 2 दिन सफ़ाई न होने और कचरा न उठाने की बात अपनी वीडियो में कही हैं।।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured