हरियाणा का आखिर कौन बनेगा नया डीजीपी, आईपीएस मनोज यादव रेस से बाहर हुए

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा का आखिर कौन बनेगा नया डीजीपी, आईपीएस मनोज यादव रेस से बाहर हुए

dgp


Haryana khabar :हरियाणा में पुलिस महानिदेशक (DGP) की तैनाती के मामले में नया मोड़ आ गया है। हरियाणा सरकार ने UPSC को भेजी गई लिस्ट में पहले ही IPS मनोज यादव का नाम नहीं भेजा था, जिस पर आयोग ने कहा था कि सूची में उनका नाम जोड़कर भेजी जाए। लेकिन,

 बुधवार को मनोज यादव को रेल मंत्रालय में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) का महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि अब हरियाणा सरकार को एक मौका मिल गया है। उधर, मनोज यादव भी कह चुके हैं कि वह डीजीपी नहीं बनना चाहते।

 

pic

दरअसल, मौजूदा डीजीपी पीके अग्रवाल का कार्यकाल 15 अगस्त को पूरा हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने डीजीपी रैंक के चार और 

एडीजीपी रैंक के पांच समेत कुल 9 आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे थे। यूपीएससी ने कुछ दस्तावेजों की कमी के अलावा लिस्ट में मनोज यादव का नाम नहीं होने पर सवाल उठाए और निर्देश दिए कि मनोज यादव का नाम जोड़ा जाए। अब मनोज यादव आरपीएफ के महानिदेशक नियुक्त हो गए हैं।

हरियाणा के मौजूदा डीजेपी पीके अग्रवाल का कार्यकाल बीती 30 जून को समाप्त हो चुका है। वर्तमान में सरकार ने उन्हें 15 अगस्त तक सेवा विस्तार दे रखा है। यूपीएससी ने कहा है कि हरियाणा द्वारा भेजे गए पैनल में आईपीएस मनोज यादव का इंटेग्रिटी सर्टिफिकेट, एसीआर डोजियर और बायोडाटा नहीं भेजा गया।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured