विदेश भेजने का झांसा देकर युवक से हड़पे 2.3 लाख रूपये, जानिए पूरा मामला

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

विदेश भेजने का झांसा देकर युवक से हड़पे 2.3 लाख रूपये, जानिए पूरा मामला

Ghotala


Haryana Khabar (Pallavi): बीते कुछ दिनों में साइबर क्राइम की बारे में बहुत सी शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतक पुलिस की साइबर क्राइम थाना की टीम के पास भी आया जिसमे एक व्यक्ति को कनाडा भेजें जाने का झांसा दिया और 2 लाख़ रुपए से ज्यादा ठग लिए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेशी के बाद 2 दिन के रिमांड पर लिया गया और उससे पूछताछ की गईं और आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा की रोहतक निवासी अनिल ने साइबर क्राइम की शिकायत 15 जून को थाने में दर्ज कराई जिसके आधार पर मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला की अनिल ने 19 अक्टूबर 2022 को इंस्टाग्राम पर कंसल्टेंसी आस्था कुमारी से कनाडा जानें के बारे में संपर्क किया है। 


अनिल ने बताया की उन्होंने अपना खाता नंबर कंपनी इनसाइट वर्ल्डवाइड इमिग्रेशन में दिया था जिसमे अलग अलग किश्तों में करीबन 2 लाख़ 3 हज़ार 825 रुपए उनके बताएं गए खाते में भेजे गए। अनिल का कहना हैं की उनके बताए अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए और उनके द्वारा दी गई समय अवधि के बाद सबके मोबाइल फोन बंद हो गए। अनिल हे बताया की उनसे उसकी बाते व्हाट्सएप पर होती थी और वीजा दिलवाने के समय के बारे में भी उनसे बात की गई थीं।

साइबर क्राइम में ASI कुलदीप ने पूरे मामले की जांच की तथा इसमें शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच में नरेश इंद्र उर्फ़ नवी पुत्र सुरेंद्र के बारे में जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उससे इस मामले के बारे में और अधिक पूछताछ की गईं।।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured