Kurukshetra News : डीटीपी की टीम ने राजस्व संपदा गांव पट्टी झामड़ा में पनप रही अवैध कॉलोनियों में की कार्रवाई

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Kurukshetra News : डीटीपी की टीम ने राजस्व संपदा गांव पट्टी झामड़ा में पनप रही अवैध कॉलोनियों में की कार्रवाई

kkr


Kurukshetra News :  जिला नगर योजनाकार की टीम ने उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार राजस्व संपदा गांव पट्टïी झामड़ा तहसील शाहबाद में विकसित हो रही 1 अवैध कॉलोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई।

जिला नगर योजनाकार अधिकारी अशोक गर्ग ने जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि राजस्व संपदा गांव पट्टïी झामड़ा तहसील शाहबाद में विकसित हो रही 1 अवैध कालोनी में उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार प्रशासन के सहयोग से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

kkr
डीटीपी अशोक गर्ग ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार डीटीपी की टीम ने हुड्डïा चौंकी शाहबाद के एसएचओ सत्यवान सिंह के नेतृत्व में राजस्व संपदा गांव पट्टïी झामड़ा तहसील शाहबाद में आईंसटीन इंटरनेशनल स्कूल के सामने 5 एकड़ भूमि में पनप रही 1 अवैध कॉलोनी में बनी पक्की सडक़ों, सीवरेज नेटवर्क, 12 बिजली के खंबों, एक डीपीसी को पीले पंजे से हटाया गया।

उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग के पास राजस्व संपदा गांव पट्टी झामड़ा तहसील शाहबाद में अवैध कॉलोनी के पनपने का मामला आया था, जिसके उपरांत विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी कर जरूरी अनुमति लेने के आदेश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों ना तो अवैध कालोनियों में किए जा रहें निर्माण को रोका और ना ही विभाग से अनुमति प्राप्त की। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा इन अवैध कालोनियों में निर्माण को नष्टï करने का काम किया गया है।

kkr
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदें और ना ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य करे। इतना ही नहीं जमीन की खरीद करने से पहले डीटीपी कार्यालय से कॉलोनी की वैधता और अवैधता की जानकारी प्राप्त कर लें।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी रजिस्ट्री करने से पहले सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें। यदि कोई व्यक्ति अवैध कालोनियों में कोई प्लॉट खरीदता है तो उसके विरुद्ध भी डीटीपी कार्यालय द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जिसमें 50 हजार का जुर्माना व 3 साल की सजा का प्रावधान है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई ग्रुप हाउसिंग स्कीम दीनदयाल हाउसिंग स्कीम, अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत 5 एकड़ भूमि पर लाइसेंस प्रदान किया जाता है, जिसमें आवेदन करके कॉलोनी काटने की जरूरी अनुमति प्राप्त की जा सकती है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured