अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 को लेकर केडीबी ने चलाया स्वच्छता अभियान

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 को लेकर केडीबी ने चलाया स्वच्छता अभियान

International Geeta Mahotsav-2023


International Geeta Mahotsav-2023 : कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 को लेकर तीर्थों और सरोवरों को स्वच्छ बनाने की एक मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहीम के साथ धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सभी संस्थाओं का हर संभव सहयोग लेगा।

केडीबी सीईओ अखिल पिलानी ने सरोवरों पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व संस्थाओं के सहयोग से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 7 से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है और इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेंगे।

इस महोत्सव में जहां अलग-अलग दिन अलग-अलग तीर्थों पर महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, वहीं इस बार केडीबी का फोकस तीर्थों और सरोवरों को स्वच्छ बनाने पर भी होगा। इसलिए तीर्थों और सरोवरों को स्वच्छ बनाने के लिए एक मुहिम को शुरू किया गया है। इस मुहिम के साथ कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल और केडीबी के सभी सदस्य भी साथ जुड़ी है और सभी ने स्वच्छता अभियान के पहले दिन सरोवर पर श्रमदान भी किया है।


उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थों पर स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय लोगों, पंचायतों और तीर्थ कमेटी के सदस्यों को भी जागरुक किया जाएगा तथा स्वच्छता की इस मुहिम के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ब्रह्मसरोवर के अंदरूनी घाटों पर भी डस्टबिन का प्रबंध किया जाएगा और लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि महोत्सव को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील भी की जाएगी। एडीसी ने कहा कि महोत्सव से पहले ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ पूर्णत: साफ-सफाई करवाई जाएगी। इसके लिए बकायदा अतिरिक्त कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा। यह कर्मचारी भी ब्रह्मसरोवर के अंदर और बाहर चारों तरफ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured