करनाल की इस बेटी ने किया अपने माता पिता का सर ऊंचा, एक बार हुई फेल फिर जीत ली परीक्षा, जानिए कौन है गिरिशा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

करनाल की इस बेटी ने किया अपने माता पिता का सर ऊंचा, एक बार हुई फेल फिर जीत ली परीक्षा, जानिए कौन है गिरिशा

HCS Main Exam result


HCS Exam result : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में, 61 अभियार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में करनाल की गिरिशा चौधरी ने इस परीक्षा में दूसरे अटेम्प्ट में 30वा रैंक हासिल किया है.

गिरिशा ने इस परीक्षा की महत्वपूर्ण परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अपने सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। वे आशा कर रही हैं कि उनके परिवार का साथ और समर्थन उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा।

HCS की परीक्षा में 61 अभियार्थियों ने इस टेस्ट को क्वालिफाई किया है. अलग अलग जिलों से इस टेस्ट में बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. गीरिशा चौधरी ने 30वा रैंक हासिलइससे पहले उन्होंने यूपीएससी के 5 अटेम्प्ट दिए हैं जहां पर उनको एक बार इंटरव्यू तक जाने का मौका मिला लेकिन यूपीएससी परीक्षा को वो उत्तीर्ण नहीं कर पाई. गिरिशा ने कहा कि उनका सपना यूपीएससी की परीक्षा पास करना है

गिरिशा ने कहा कि अभी उन्हें एचसीएस में 30 वां रैंक आने पर विभाग नहीं मिला है. उनकी प्रथम इच्छा एसडीएम बनना है और उसके बाद बाकी विभागों को उन्होंने लिस्ट में रखा है. गिरिशा ने आगे कहा कि वे ज्यादा समय घर से बाहर रही और तैयारी की हालंकि वो कोचिंग नहीं ले रही थी. लेकिन उन लोगों से मार्गदर्शन जरूर लिया जो उसकी मदद कर सकते हैं.

 गिरिशा का कहना है कि जो मजा कुछ अटेम्प्ट के बाद सफलता हासिल करने का है वो पहले अटेम्प्ट में नहीं क्योंकि उसमें असली संघर्ष और मेहनत की खुशी मिलती है.एचसीएस में 30वां रैंक आने पर परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार ने गिरिशा को आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. गिरिशा के माता पिता का कहना है कि हर बेटा- बेटी को उसके गोल पर काम करने देना चाहिए.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured