मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहबाद में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली कलश यात्रा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहबाद में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली कलश यात्रा

शाहबाद


Kurukshetra News :  मारकंडा नेशनल कॉलेज के सभागार वीरवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व जिला प्रशासन कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में करवाया गया।

कार्यक्रम में शुगरफैड के चेयरमैन एंव विधायक रामकरण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि ब्लॉक समिति चेयरमैन तरसेम सिंह और जिला परिषद सदस्य कंवरपाल वशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र की जिला युवा अधिकारी रेनू रानी, लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर कांता देवी, मारकंडा नेशनल कॉलेज की प्राचार्य मंजू गुप्ता और  प्रोफेसर डॉ. शालिनी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और उसके बाद उक्त कार्यक्रम के महत्व की विस्तार से जानकारी दी।

ramkaran kala

कार्यक्रम सुपरवाइजर कांता देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माटी को नमन और वीरों को वंदन करना है। मुख्य अतिथि रामकरण ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का देश भर में आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करने से है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है और इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हमारी आजादी कायम है और समाज के सभी लोगों और युवाओं को वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

ramkaran kala
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों, कॉलेज के अध्यापकों, अधिकारियों, सरपंचों व पंचों को अमृत काल की शपथ दिलवाई गई और उसके बाद विधायक रामकरण ने कलश यात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और अध्यापकगण, मारकंडा नेशनल कॉलेज की एनसीसी टीम सदस्य, एनएसएस टीम सदस्य, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मोहित शर्मा, बीडीपीओ कार्यालय स्टाफ, जनसंपर्क विभाग की सांस्कृतिक टीम, युवा एवं खेल विकास मंडल के अधिकारी और कर्मचारी, उदारसी कोषाध्यक्ष विजेता सैनी, अमित शर्मा और शुभम राणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured