भारतीय पहलवानों को UWW का बड़ा झटका ,रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्यता को किया गया निलंबित , जानिए पूरी खबर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भारतीय पहलवानों को UWW का बड़ा झटका ,रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्यता को किया गया निलंबित , जानिए पूरी खबर

f


Haryana khabar : यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। UWW द्वारा यह कार्रवाई WFI द्वारा आवश्यक चुनाव कराने में विफलता के कारण की गई थी। बता दें कि भारतीय कुश्ती जगत में अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और स्टार पहलवानों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।

डब्ल्यूएफआई कई विवादों में फंस गया है, जिसके कारण इसके चुनाव काफी हद तक स्थगित हो गए हैं। महासंघ, जो कि भारत की कुश्ती शासकीय निकाय है, को जून 2023 में चुनाव कराने थे। हालांकि, भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और विभिन्न राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव बार-बार स्थगित किए गए हैं।

h

कुछ दिन पहले WFI के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी हुई थी। अध्यक्ष पद पर 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन अनीता श्योराण और संजय सिंह के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। संजय सिंह को बृजभूषण का करीबी माना जाता है, जबकि अनीता श्योराण महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफ गवाह हैं। भिवानी की रहने वाली अनीता श्योराण 12 अगस्त को होने वाले चुनाव में अकेली महिला उम्मीदवार थी। उन्हें खेल मंत्रालय और बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का समर्थन माना जा रहा है।


पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हरियाणवी उम्मीदवार के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने देवेद्र सिंह कादियान, अनीता श्योराण और प्रेमचंद लोचब के नाम पर असहमति जताई। वे चाहते थे कि उत्तराखंड कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह या हरियाणा के अलावा किसी अन्य राज्य के पास WFI की कमान जाए। सतपाल सिंह बृजभूषण सिंह के खास माने जाते हैं। हालांकि मंत्रालय और SAI के अधिकारी नहीं चाहते थे कि बृजभूषण सिंह का कोई खास अध्यक्ष की कमान संभाले। ऐसे में मोहन यादव का नाम आगे किया गया था।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured