PM मोदी की नई पोस्ट, तरक्की के नए शिखर पर देश, 9 साल में बदला भारत

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

PM मोदी की नई पोस्ट, तरक्की के नए शिखर पर देश, 9 साल में बदला भारत

Indian Economy


Haryana Khabar (Pallavi): PM मोदी ने हाल ही में अपने लिंकडिन अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें साल 2014 से लेकर साल 2023 में हुए बदलावों का डाटा दिया गया हैं।


 ITR Filing ने दोनो समय के डाटा की तुलना कर कहा की राज्यो की tax participation में भागीदारी होने की वजह से एक अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आईं हैं। देश की बढ़ती इकोनॉमी को लेकर पीएम मोदी ने लिंकडिन पर एक पोस्ट डाली जिसमें अर्थव्यवस्था एक सही तरीके से काम करती दिखाई जा रही हैं। साल ही भारत के लोगों के समृद्ध और भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत होने पर पीएम मोदी ने अपनी खुशी जताई है। एसबीआई की रिसर्च की कुछ तस्वीरे भी शेयर की गईं हैं। 

ITR

दो रिसर्च के डाटा को।लेकर हुईं तुलना को लेकर पीएम मोदी का कहना है की भारत में सामूहिक समृद्धि हो रही हैं, साथ को ITR Filing और SBI रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 9 सालों में अर्थव्यवस्था में काफ़ी सुधार देखने को भीं मिला हैं। FY फाइनेंशियल ईयर 2014 में इनकम 4.4 लाख़ थीं जो अभी 2023 में बढ़कर 13 लाख़ हो गईं हैं। इसके साथ ही अलग अलग इनकम ग्रुप में tax base को भी दिखाया गया हैं। 

हाल में हुईं रिसर्च में टैक्स फीलिंग को तीन से चार गुना बढ़ोतरी देखी गई है। साल 2013 से 2024 के आंकड़ों की को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शेयर किया है।

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा हैं 9 सालों के डाटा की अगर तुलना की जाए तो कर बढ़ोतरी में एक आशाजनक तस्वीर दिखाई पड़ती हैं। आंकड़ों से पता चलता हैं की लोग पहले के मुकाबले अब अधिक समृद्ध हुए हैं। डाटा एनालिसिस में पता चला की आईटीआर फाइल में सबसे पहले नंबर पर उत्तरप्रदेश रहा हैं. 1.65 लाख़ की आईटीआर फाइलिंग की सूचना देने वाला 2014 का उत्तर प्रदेश साल 2023 में बढ़ोतरी कर 11.92 लाख़ पर आ चुका हैं। 

एसबीआई द्वारा दी गई रिसर्च रिपोर्ट में छोटे ही नहीं बड़े राज्यों की वृद्धि देखने को मिलती हैं। मणिपुर, मिज़ोरम और नागालैंड में 9 सालों में 20 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली हैं। इन 9 सालों में लोगों को मुनाफा ही नहीं बल्कि कानून की अनुपालना में भीं वृद्धि देखने को मिली हैं। साथ ही पीएम मोदी का कहना हैं की ये वृद्धि केवल वृद्धि ही नहीं बल्कि लोगों का विश्वास भी है जो बढ़ रहा हैं। साल 2023 के आंकड़ों को समझ पीएम मोदी ने कहा की साल 2047 तक विकसित भारत के सपने के लिए ये एक अच्छा संकेत हैं एसबीआई की रिसर्च के मुताबिक साल 2047 तक प्रति व्यक्ति आय FY 23 मे 2 लाख़ से बढ़कर 14.9 लाख रूपये होने की संभावना है साथ ही 2047 तक 25 फीसदी लोग lower इनकम की बजाय हाई इनकम ग्रुप में आ जाएंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured