भविष्य में ये एम्बुलेंस पहुंचेगी स्पेसशिप की तरह हवा में मरीज को लेने , कुछ ही मिनट में अस्पताल पहुंचाने का वादा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भविष्य में ये एम्बुलेंस पहुंचेगी स्पेसशिप की तरह हवा में मरीज को लेने , कुछ ही मिनट में अस्पताल पहुंचाने का वादा

 भविष्य में  ये एम्बुलेंस पहुंचेगी स्पेसशिप की तरह हवा में मरीज को लेने ,   कुछ ही मिनट में अस्पताल पहुंचाने का वादा


भविष्य में  ये एम्बुलेंस पहुंचेगी स्पेसशिप की तरह हवा में मरीज को लेने ,   कुछ ही मिनट में अस्पताल पहुंचाने का वादा

Haryana khabar : आज के समय में किसी की तबियत कब बिगड़ जाए, कहा नहीं जा सकता. लोग कई तरह की हेल्थ पॉलिसीज लेकर रखते हैं. लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने पर सबसे बड़ी समस्या होती है समय पर अस्पताल पहुंचने में. भारत में ज्यादातर लोगों की मौत समय पर अस्पताल ना जा पाने के कारण हो जाती है. एक तो एम्बुलेंस की लेट-लतीफी, ऊपर से सड़क पर ट्रैफिक. लेकिन अगर इस खबर को सच माने, तो जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. हम बात कर रहे हैं हवा में उड़कर मरीज को लेने पहुंचने वाले एम्बुलेंस की.

 

 

ये खबर आपको किसी साइफाई मूवी की कहानी जैसी लगेगी लेकिन है एक दम सच. जल्द ही एक ऐसा एम्बुलेंस बनने वाला है, जो हवा में उड़कर मरीजों को लेने पहुंचेगा. इसे भविष्य का एम्बुलेंस बताया जा रहा है. इसकी रफ़्तार 288 mph होगी. साथ ही ये मरीज को सिर्फ आठ मिनट के अंदर ही अस्पताल पहुंचा देगा. हालांकि, अभी सिर्फ ये आइडिया एक कांसेप्ट के तौर पर शेयर किया गया है लेकिन जल्द ही इसे धरातल पर लाने का इरादा है.


इस भविष्य के एम्बुलेंस की मदद से मरीजों को रिमोट एरिया से लाया जा सकेगा. अभी इसका एक मॉडल बनाया जा रहा है. इसमें क्रू मेंबर के तौर पर दो लोग होंगे. एक पायलट और दूसरा फर्स्ट रिस्पॉन्डर. इस प्रोजेक्ट को पेश किया है कैलिफोर्निया की Jump Aero कंपनी ने. अमेरिका के एयर फ़ोर्स ने इस कंपनी ला आइडिया सुनने के आबाद ही इसके साथ 30 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. साथ ही जंप ऐरो को डेनमार्क की एक एम्बुलेंस सर्विस कंपनी से भी ऑर्डर मिल चुका है.


इस फ्यूचर के एम्बुलेंस को काफी सावधानी से डिजाइन किया गया है. इसे ऐसे बनाया जाएगा कि उड़ान भरने के दौरान और बाद में मरीज को कोई तकलीफ ना हो. साथ ही इसमें पायलट की पोजीशन का भी ध्यान रखा जाएगा. कंपनी का दावा है कि स्पेसशिप की तरह डिजाइन बनाने की वजह से इसमें मौजूद मरीज को किसी तरह का झटका नहीं लगेगा. ये एम्बुलेंस सिर्फ आठ मिनट में मरीज को पास के अस्पताल में पहुंचा देगा. अभी तो ये सिर्फ कांसेप्ट है. जब इसे धरातल पर उतारा जाएगा तब ये क्रांति ले आएगा.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured