आने वाले दिनों मे हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब दौड़ेगी एसी बसें, सामान्य बस में किराया इतने रुपये होगा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

आने वाले दिनों मे हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब दौड़ेगी एसी बसें, सामान्य बस में किराया इतने रुपये होगा

आने वाले  दिनों मे  हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब दौड़ेगी एसी बसें, सामान्य बस में किराया इतने  रुपये होगा 


Haryana khabar : हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब एसी बसें दौड़ती नजर आएंगी। दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर तीन-तीन एसी बसें चलेगी। रविवार दोपहर 12 बजे के आस-पास चंडीगढ़ के लिए एसी बस रवाना हुई और शाम 5.20 बजे हिसार के लिए वापसी करेगी।

दिल्ली के लिए दोपहर 12.30 बजे चलेगी और शाम 6 बजे दिल्ली से हिसार वापसी करेगी। रविवार दोपहर 11.20 बजे डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Singh Gangwa) ने एसी बस का उद्घाटन किया। इस दौरान नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल, एसएस सुरेंद्र सिंह, डीआइ व टीआइ सहित अन्य मौजूद रहे।

सोमवार से रोडवेज प्रशासन (Haryana Roadways) दिल्ली-चंडीगढ़ रूटों पर इन एसी बसों को नियमित चलाएगा। इसके अलावा गुरुग्राम रूट पर भी एसी बसें चलेंगी। रोडवेज प्रशासन के अनुसार अभी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट (Delhi-Chandigarh route) के लिए एसी बसों के समय पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाए हैं।

रविवार को इन एसी बसों के समय को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को लंबे रूटों पर एसी बस की सुविधा मिलेगी। दिल्ली रूट पर एसी बस में 280 रुपये किराया लगेगा, जबकि सामान्य बसों में 195 रुपये किराया लगता है। चंडीगढ़ रूट पर एसी बस में 425 रुपये किराया लगेगा। सामान्य बस में 310 रुपये किराया है।

हिसार डिपो (Hisar Depot) में अब तक कुल सात एसी बसें आ चुकी हैं और तीन और एसी बस आना बाकी है। यह बसें भी सप्ताहभर में जल्द आ जाएगी। अक्टूबर के शुरूआत में यह एसी बसें आना शुरू हो गई थी। छह एसी बसों के बीमा व पासिंग आदि दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured