अगर आप स्कैल्प एक्ने बीमारी से परेशान है तो अपनाइए यह नुस्खे, परिणाम देखकर चौक जाएंगे

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

अगर आप स्कैल्प एक्ने बीमारी से परेशान है तो अपनाइए यह नुस्खे, परिणाम देखकर चौक जाएंगे

Scalp acne


Haryana Khabar (Pallavi):  मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से हमें कई बार स्कैल्प पर अलग-अलग बीमारियां हो जाती है जैसे कि डैंड्रफ और स्कैल्प एक्ने। स्कैप पर कई बार छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं जिन्हे स्कैल्प एक्ने कहा जाता है। जिसकी वजह से सिर में खुजली जलन होने लगती है। गर्मी की वजह से लोगों की स्किन पर पसीना आने की वजह से गंदगी जम जाती हैं जिसकी वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं और वहां पर पिंपल बन जाते हैं। 

ये मुंहासे और पिंपल केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं जो आपकी परेशानी को और बढ़ा देते हैं। 
1. हल्दी: हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट, एयर एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा पर हुए हर तरह के संक्रमण से बचने का काम करते हैं। आधी चम्मच हल्दी में 1चम्मच नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प पर आधे से एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे बाद में शैंपू से सिर धो लें। 

haldi

2. टी ट्री ऑयल: टी ट्री ऑयल में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो की स्कैल्प एक्ने से निजात दिलाने में कारगर साबित होते हैं। टी ट्री ऑयल को पानी के साथ मिलाकर बूंद बूंद करके स्कैल्प एक्ने पर लगाए और 15 मिनट बाद शैंपू से सिर धो लें।

Tea Tree

मेथी: मेथी में एंटीबैक्टिरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री दोनो ही गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। इसके लिए 1 चम्मच मेथी को रात में भिगो कर रखें सुबह उस मेथी का पेस्ट बना लें और दो चम्मच दही मिला लें। अच्छी तरह मिलाने के बाद पेस्ट को सिर में लगाए और 20 मिनट बाद सिर धो लें।

Methi

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured