अगर आप भी चाहते है सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पैसे ना हो बर्बाद , तो यहां मिल रही है नि: शुल्क कोचिंग

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

अगर आप भी चाहते है सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पैसे ना हो बर्बाद , तो यहां मिल रही है नि: शुल्क कोचिंग

अगर आप भी चाहते है सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पैसे ना हो बर्बाद ,  तो  यहां मिल रही है नि: शुल्क कोचिंग 


अगर आप भी चाहते है सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पैसे ना हो बर्बाद ,  तो  यहां मिल रही है नि: शुल्क कोचिंग 

Haryana Khabar : क्या आप कर रहे हैं UPSC और SCS की परीक्षाओं की तैयारी तो ये खबर आपके लिए है. जी हां जो छात्र इन परीक्षाओं के लिए तैयारी करने जा रहे है उन्हें चंडीगढ़ में ये कोचिंग फ्री में करने को मिलेगी. चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में एक ऐसा निशुल्क सेंटर खोला गया है जहां छात्र आकर इस सुविधा का अवसर उठा सकते है. चंडीगढ़ समेत पंजाब हरियाणा हिमाचल दिल्ली से स्टूडेंट्स लगातार यहां पर ये फ्री कोचिंग ले रहे है. सेंटर के प्रबंधकों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने स्टूडेंटस के लिए 6 महीने का बिल्कुल निशुल्क कोर्स शुरू किया है.

उनका मकसद ये ही है कि कई बच्चें इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे करने में असमर्थ होते है. क्योंकि इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक होती है जिसके कारण कई बार बच्चें इस तैयारी को नहीं कर पाते है.सेंटर के प्रबंधक ने जानकारी दी कि यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस सुविधा से हर कोई जुड़ सकता है. उसे इस कोचिंग के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा . चाहे वह ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करें या ऑफलाइन उसे किसी भी तरह से कोई हिडन चार्ज नहीं देना पड़ेगा.


उन्होंने कहा कि अक्सर छात्र, छात्राएं इस कोचिंग के लिए शुरुआत कर देते है. लेकिन किसी कारण इसे करने में सक्षम नहीं होते जिससे उनके पैसे बर्बाद हो जाते है. उनके पैसे वेस्ट ना जाएं इसलिए उन्होंने कहा कि 6 महीने में काफी हद तक वे इसके बारे में समझ जाते है कि वह इसमें आगे पढ़ सकते है या नहीं. इस 6 महीने की फ्री कोचिंग से वे इस बात को आसानी से जान पाएंगे. और किसी दूसरी स्ट्रीम को अगर चुनना चाहते हो तो चुन सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सुविधा अभी 6 महीने के लिए ही दी जा रही है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured