पेट्रोल और डीजल के भावों में कैसा रहा बदलाव?,जानिए आज का दाम

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

पेट्रोल और डीजल के भावों में कैसा रहा बदलाव?,जानिए आज का दाम

 पेट्रोल और डीजल के भावों में कैसा रहा बदलाव?,जानिए आज का  दाम


Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट और क्रूड के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट और क्रूड में आधे-आधे फीसदी की बढ़ोतरी है और घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. लगातार 9 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर दिन जारी करती हैं. OMCs अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं, अगर कीमतों को कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. लेकिन 9 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

दूसरे शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर         पेट्रोल        डीजल
दिल्ली        96.72         89.62
बेंगलुरु        101.94        87.89
लखनऊ        96.57         89.76
नोएडा        96.79        89.96
गुरुग्राम        97.18        90.05
चंडीगढ़        96.20        84.26
पटना        107.24        94.04

कुछ राज्यों में बदला है भाव

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैसे तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है. इनमें पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे शहर शामिल हैं. पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है. 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured