Health Tips : मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए योग

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Health Tips : मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए योग

pooja


Kurukshetra News : पूजा मार्डन स्कूल पिपली की प्रिंसीपल शशि पंवार ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में योगा आसन को शामिल करना चाहिए। इससे मनुष्य मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहेगा। जब देश का नागरिक स्वस्थ होगा तो निश्चित ही देश तरक्की की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।


प्रिंसीपल शशि पंवार भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से राष्टï्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में पूजा मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में आयोजित योगा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इससे पहले प्रिंसीपल शशि पंवार, साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच, साई के पूर्व प्रभारी एवं सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविंद्र सिंह, सीनियर कोच एम सत्यनारायण, हॉकी चीफ कोच सुदेश शर्मा, वॉलीबॉल प्रशिक्षक राहुल सांगवान, साइकिलिंग कोच राजविंदर कौर, हॉकी कोच नरेंद्र कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

pooja

इस प्रतियोगिता में पूजा मॉडर्न स्कूल के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रिंसीपल शशि पंवार ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में राष्टï्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के पीछे बच्चों को एक मंच मुहैया करवाना लक्ष्य रहता है।

इससे देश के लिए खेलों के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने वाले मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाडिय़ों को जहां याद किया जाता है, वहीं युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलने के साथ खेलों का एक मंच भी मिल पाता है। उन्होंने साई प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साई की तरफ से राष्टï्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है। इससे युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेंगी।

kkr
साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडै़च ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि साई की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा के मार्गदर्शन में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्टï्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जा रहा है और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साई की तरफ से यह प्रतियोगिताए लगातार 29 अगस्त तक चलेंगी।

इन प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाडिय़ों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। साई के पूर्व प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि पूजा मार्डन स्कूल के संचालक एवं हॉकी कुरुक्षेत्र के प्रधान विकासदीप संधू ने हमेशा खिलाडिय़ों व युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है तथा साई को समय-समय पर प्रतियोगिताओं के लिए स्कूल का मंच मुहैया करवाया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवा खिलाडिय़ों को फायदा मिलेगा। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण और प्रशिक्षक मौजूद थे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured