स्वास्थ्य विभाग ने जिले में पैदल, बाईक रैलियों का आयोजन करके डेंगू व मलेरिया के प्रति किया जागरुक

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में पैदल, बाईक रैलियों का आयोजन करके डेंगू व मलेरिया के प्रति किया जागरुक

kkr


Kurukshetra News : उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा रविवार को सूखा दिवस मनाया गया। इस कैंपेन में जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह द्वारा विशेष टीमें गठित करते हुए सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन को रविवार सूखा दिवस बारे जागरूक किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत आमजन के घर, दफ्तर, हुडडा में पडे खाली पड़े प्लाटों, सडकों पर छोटे-छोटे गडढों पर लक्ष्य केंद्रित करने के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, लघु सचिवालय, कमेटी, हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों पर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतू जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

kkt
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व डाक्टरों की टीमों ने पैदल रैली, बाईक स्कूटी रैली व पार्कों में खेल रहे छोटे-छोटे बच्चों को यह संदेश दिया कि आपको जहां भी पानी खड़ा दिखाई दें, उसमें कोई भी काला तेल डाल दें, जिससे कि मच्छर पैदा ही न हो पाए।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर सप्ताह रविवार को गली-गली, सडक़-सडक़, घरों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थानों, पार्को में जाकर बच्चों, बूढों और आमजन को मलेरिया/डेंगू जैसी बीमारी से बचने व उसके रोकथाम हेतू आवश्यक कदम उठाए जा रहें है। बुखार का मरीज मिलने पर मौके पर ही रक्त पट्टिका बनाई गई। जिला मलेरिया विभाग द्वारा सभी सेक्टरों के एरिया में रूफ क्लीनिंग कैम्पन व जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कि लोगों के घरों की छतों पर रखे ऐसे सामानों को नष्ट व खाली करवाया गया जिनमें कि बरसात का पानी एकत्रित होता है।

kkr
टीमों द्वारा घरों में रखें गमले, कूलर, पक्षियों को पानी पिलाने वाले बर्तनों को खाली करवाया गया व आमजन को यह भी हिदायत दी गई यदि आपके आस-पास पानी खड़ा है तो उसमें कोई भी चिकनाहट युक्त तरल पदार्थ (तेल) डालें, जिससे कि मच्छर पैदा न हो सकें। टीमों द्वारा ऐसे जगह पर टेमिफोस का स्प्रै करवाया गया जहां पर खड्डïों में पानी खड़ा था।

हुडडा के खाली पड़े प्लाटो में खड़े पानी पर स्प्रे, लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया व 8300 पंफलेट बांटे गये, जिन घरों में लार्वा पाया गया, उन घरों के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा लार्वा पाया जाता है तो उनके चालान किए जाएंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured