हरियाणा के खिलाड़ियों ने अन्य राज्यों के मुकाबले किया नाम रोशन, CM ने कहा, 'जो खेलेगा, वो खिलेगा'

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के खिलाड़ियों ने अन्य राज्यों के मुकाबले किया नाम रोशन, CM ने कहा, 'जो खेलेगा, वो खिलेगा'

सीएम मनोहर लाल खट्टर


Haryana Khabar : एशियाई खेलों में जिस तरह से हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, उससे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काफी खुश हैं। सीएम खट्टर ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, 'जो खेलेगा, वो खिलेगा।'

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'जो खेलेगा, वो खिलेगा' इस मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

सीएम खट्टर ने कहा, हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, लगन व प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं का ही नतीजा है कि आज हरियाणा के खिलाड़ी देश के अन्य राज्यों के मुकाबले अत्यधिक मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

इससे पहले सीएम खट्टर ने एशियन गेम्स में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तमाम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ईनाम देने की बात कही थी। उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा था कि चीन में एशियाई खेलों में 107 में 33 पदक हरियाणवी खिलाड़ियों ने जीते और हरियाणा देश में अव्वल रहा।

मैं इन सभी खिलाड़ियों को अनंत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया जैसी प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है, नतीजन हमारे खिलाड़ी आज बड़ी से बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भारत का परचम लहरा रहे हैं।

हमने भी अपनी खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया। म्हारे खिलाड़ियों की मेहनत के चलते आज उनका दायरा और प्रदर्शन दोनों बढ़े हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured