जीर्णोद्वार की बाट जोह रही है हरियाणा की ऐतिहासिक बावड़ी, प्रशासन दिखा रही है लापरवाही

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

जीर्णोद्वार की बाट जोह रही है हरियाणा की ऐतिहासिक बावड़ी, प्रशासन दिखा रही है लापरवाही

हरियाणा की बावड़ी


Haryana Khabar : हरियाणा मे गढ़ के नाम से जाना जाने वाला महेंद्रगढ़ की कहानी कुछ इस प्रकार से है, कि यह राजा महाराजा के समय के गौरव इतिहास का बहुत ही सुंदर आलोचनात्मक रूपांतरण किया है। आपको बता दें, कि महेंद्रगढ़ अपने गौरव इतिहास के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां के गढ़ किले कुए और बावड़ी जैसी इमारतों के बारे में हमने अक्सर किताबों में और दादी नानी की कहानियों में सुना है। बता दें,इन  बावड़ी मैं पहले के राज घराने के लोग रहा करते थे।

हरियाणा की बावड़ी


सात कुए वाली यह बावड़ी अपने इतिहास के लिए काफी बहुत ही प्रसिद्ध है। बता दें, कि जिस समय में इंजीनियर भी नहीं होते थे। उस समय में ऐसी गहरी और सुंदर बावड़ियां बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। बता दें कि इन बावड़ीयो मैं सदैव पानी भरा रहता है,और लोग इनका इस्तेमाल स्नान करने के लिए करते थे।

जैसा कि आपको बता दें कि इस जमाने के स्विमिंग पूल को भी यह बावड़ीया मात देती है आपको यह भी बता दें, कि इन बावरियों के चारों तरफ सीढ़ियां होती है हालांकि यह बावड़ी आकार में काफी बड़ी होती थी। यह बावड़ी आज भी ऐसी ही है जैसे पहले थी बता दें, कि सालों पुरानी बावड़ी अभी भी वैसी ही दिखती है जैसी पहले दिखती थी। 

हरियाणा की बावड़ी


बता दे, कि इंजीनियरिंग का यह एक सबसे बेहतरीन नमूना।  हजारों साल पहले इन बावड़ीयों का निर्माण किया गया था। लेकिन आज इन बावड़ीयों  को संभालने  वाला कोई नहीं है।

खंडर में तब्दील होती ऐतिहासिक  इमारते

दरअसल आपको बता दें, कि खंडर मैं तब्दील होती इन ऐतिहासिक इमारतें की कोई देखते नहीं हो पा रही है। इस वजह से यंहा के लोगों ने मांग की है,कि पुरातत्व विभाग इनकी देख रेख करके इनको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

 

बता दें,कि अगर इन इमारतों की अच्छे से देख रखी जाए तो,यह पर्यटन स्थल भी बन सकता है। ताकि बाहर से आने वाली लोग यहां पर घूमना पसंद करें। इसलिए इनकी देखरेख करना अति आवश्यक है। बता दें कि यह पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र हो सकती है। साथ ही पर्यटकों को इस बावड़ी के ज़रिए सैंकड़ों साल पुराने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी भी मिलेगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured