KBC में दिखेगी हरियाणा की बेटी इशिता , देगी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

KBC में दिखेगी हरियाणा की बेटी इशिता , देगी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब

KBC में  दिखेगी हरियाणा  की बेटी इशिता , देगी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब


KBC में  दिखेगी हरियाणा  की बेटी इशिता , देगी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब
Haryana khabar :  इशिता उर्फ दीक्षा, उम्र 28 वर्ष। सपना देखा था कि कभी केबीसी (Kaun Banega Crorepati) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हाट सीट पर बैठकर खुद को साबित करुंगी। 12 सितंबर को यह सपना पूरा होगा।

केबीसी शो रात्रि 9.30 बजे सोनी टीवी चैनल पर टेलीकास्ट होगा। जब यह लड़की अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने बैठेकर सवालों के जवाब देगी। इशिता मूल रुप से डबवाली की रहने वाली है और विवाह जींद निवासी विवेक गोयल हुआ है। विवेक गोयल कालका में तहसीलदार तैनात हैं।

इशिता के पिता सुशील मित्तल वकील हैं, जबकि मां अराधना एक निजी स्कूल में हिंदी, संस्कृत की लेक्चरर है। इशिता की प्रारंभिक शिक्षा मंडी किलियांवाली के एक निजी स्कूल में हुई है। 12वीं के बाद उसने गुरुनानक कालेज में बीकाम की थी। कंपनी सेक्टर (सीएस) की डिग्री नई दिल्ली से प्राप्त की है। उसका एक छोटा भाई है, जो सीए है। गुरुग्राम में जाब करता है।

सुशील मित्तल के मुताबिक उसकी बेटी रुपये कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपना सपना पूरा करने के लिए गई है। वह अमिताभ साहब से मिलकर अपनी इंटेलीजंसी साबित करना चाहती है।

सुशील के अनुसार दीक्षा बचपन से ही होशियार है। उसे प्रतियोगिताओं में भाग लेना अच्छा लगता है। अप्रैल-मई में उसने केबीसी के लिए आवेदन किया था। उसके बाद उसे काल आई। तीन सवाल पूछे गए, जवाब दिया तो कुछ दिनों बाद फिर काल आई। इस बार महज 30 सेकेंड में जवाब देने थे, उसकी बेटी ने खुद को साबित किया। कई चरणों बाद एडिशन हुए। केबीसी की टीम डबवाली आई थी। करीब आठ घंटे यहां बिताकर शूटिंग की थी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured