हरियाणा के छात्रों ने बनाया चार्जिंग गैजेट, अब जूते से कीजिए मोबाइल और लैपटॉप चार्ज

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के छात्रों ने बनाया चार्जिंग गैजेट, अब जूते से कीजिए मोबाइल और लैपटॉप चार्ज

हरियाणा के छात्रों ने बनाया  चार्जिंग गैजेट, अब जूते से कीजिए मोबाइल और लैपटॉप चार्ज


Haryana Khabar : अक्सर हम घर से जब दूर निकलते हैं तो सबसे बड़ी समस्या रास्ते में मोबाइल फोन चार्जिंग की आती है. इसी से निजात दिलाने को लेकर फरीदाबाद के निजी स्कूल के बच्चों ने एक ऐसा आविष्कार किया है जिससे जूते से अब करंट पैदा होगा. और इस अविष्कार से अबआप अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप भी चार्ज कर सकेंगे. कोविड के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गए और यही वजह है कि अब वह सुबह शाम वॉक पर जाने लगे है.

ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती थी मोबाइल चार्जिंग की जिससे निजात दिलाने को लेकर इन बच्चों ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिसके जरिए वॉक करते समय आप अपना फोन भी चार्ज कर सकेंगे. इस डिवाइस में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लगे हैं और शरीर के प्रेशर से बिजली उत्पन्न होती है जिससे आप वॉक के दौरान अपना मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकेंगे.

इतनी कीमत में किया गया तैयार
गैजेट को बनाने वाले छात्राओं ने बताया कि उन्होंने सोचा कि कोई ऐसा गैजेट बनाया जाए जिससे मोबाइल चार्ज हो सके और लोग अपनी सेहत का भी ध्यान रखें उसके बाद उन्होंने इस बारे में अपने टीचर से डिस्कस किया और उनके माध्यम से उन्होंने एक ऐसा जूता बनाया जिनको पहनने के बाद वह मोबाइल फोन उससे चार्ज कर सकते है.वहीं स्कूल के फिजिक्स के टीचर नवीन जोशी ने बताया कि मात्र 800 की लागत से यह गैजेट बनाया गया है.

इसका पेटेंट भी उन्होंने अपने नाम से करवा लिया है और उन्होंने बताया कि इससे सबसे बड़ा फायदा बॉर्डर पर तैनात सिपाहियों को होगा क्योंकि उनके पास मोबाइल चार्ज करने की बहुत बड़ी समस्या होती है. इसीलिए इस तरह का गैजेट का निर्माण किया गया है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी गैजेट उनके छात्र बनाएंगे. यह पहला ऐसा गैजेट है जो उनके स्कूल की ओर से बनाया गया है

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured