हरियाणा के इस जिले मे भीषण हादसा , रोडवेज की CNG बस मे लगी आग , गुरुग्राम से आ रही थी बस

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस जिले मे भीषण हादसा , रोडवेज की CNG बस मे लगी आग , गुरुग्राम से आ रही थी बस

p


Haryana khabar : हरियाणा के फरीदाबाद में आज हरियाणा रोडवेज की एक सीएनजी बस में भीषण आग लग गई। बस में रखे दो फायर टेंडर के सिलेंडर से कंडक्टर और ड्राइवर ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग कुछ ही देर ज्यादा भड़क गई। गनीमत रही कि इससे पहले से बस से सवारियों को सुरक्षित निकाल दिया गया। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई।

हरियाणा रोडवेज की बस गुरुग्राम से चलकर फरीदाबाद बस डिपो जा रही थी। यह फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी गेट नंबर 1 के सामने पहुंची तो बस में चिंगारी निकलने लगी। बस ड्राइवर मोनू व कंडक्टर अमित के मुताबिक चिंगारी को निकलते देख और जलने की बदबू आने के बाद उन्होंने बस को रोक दिया। उन्होंने बस में रखे फायर टेंडर निकाल लिए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग अचानक से तेज हो गई।

बस में बैठी लगभग दर्जन भर यात्रियों को समय रहते बाहर निकाला गया। वही बस में लगी आग पर काबू पाने और बस में फंसी सवारियों को निकालने में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। हालांकि आग तेजी से बढ़ती चली गई और पूरी बस जलकर स्वाहा हो गई।

सब इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि उन्हें बस में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। तब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी थी। कर्मियों ने स्थानीय लोगों से मिल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और बस पूरी तरह जलकर स्वाह हो गई। इस हादसे में बस का नुकसान हुआ है। सही समय रहते बस के अंदर की सवारी को निकाल लिया गया इसलिए कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured