Haryana Budhapa Pension : हरियाणा में ताऊ बनेगा सेठ और ताई बनेगी सेठाणी,हर महीने हजारों रूपये देकर मालामाल कर रही हैं सरकार

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Haryana Budhapa Pension : हरियाणा में ताऊ बनेगा सेठ और ताई बनेगी सेठाणी,हर महीने हजारों रूपये देकर मालामाल कर रही हैं सरकार

Haryana Budhapa Pension


Haryana Budhapa Pension Scheme : हरियाणा के करनाल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेक्टर-4 में अंत्योदय सम्मेलन में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान प्रदेश के विभिन्न तबकों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। इनका शुभारंभ अमित शाह द्वारा किया गया। 

सरकार ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा होगी। साथ ही अंत्योदय परिवारों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।

जातियों का खेल करती है कांग्रेस

हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित 'अंत्योदय महासम्मेलन' में जनता को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कि आज से 9 वर्ष पूर्व हम पहले की सरकारों को देखें तो उस समय निराशा और अवसाद का माहौल था।

इन पांच योजनाओं की हुई शुरुआत

हरियाणा में पांच नई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया। 

पहली योजना है - मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, 

दूसरी योजना है - हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना, 

तीसरी योजना है- आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख परिवारों को जोड़ा जाना,

चौथी योजना है - मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन का शुभारंभ 

पांचवीं योजना है -  हरियाणा अंत्योदय योजना परिवहन योजना का शुभारंभ |

सीएम मनोहर लाल ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 से 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured