Haryana News : हरियाणा का ये किसान कर रहा है ये अनोखी खेती, चमक रही है किस्मत

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Haryana News : हरियाणा का ये किसान कर रहा है ये अनोखी खेती, चमक रही है किस्मत

ये है हरियाणा का धाकड़ किसान... 39 साल से कर रहा एक ही फसल की खेती, 7 लाख का होता है मुनाफा


HARYANA NEWS : पलवल जिले के गांव किठवाड़ी के किसान, बिजेंद्र दलाल ने परंपरागत खेती को त्यागकर स्वीट कॉर्न की खेती कर लाखों की कमाई की नई राह प्रशस्त की है। उन्हें हरियाणा सरकार, कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय कृषि अनुसंधान से कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।

किसान बिजेंद्र दलाल ने बताया कि वे पिछले 39 वर्षों से स्वीट कॉर्न की खेती कर रहे हैं और इससे उन्हें बहुत अच्छी कमाई हो रही है। वे तीन बार साल में इस फसल को लगाते हैं और इससे माहवार लाखों की आय प्राप्त होती है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इजराल से बागवानी की ट्रेनिंग ली थी और वहां से भी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उनको मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा प्रगतिशील किसान अवार्ड भी मिला है।

बिजेंद्र दलाल ने बताया कि उन्होंने नॉनजॉवो कंपनी की मिठास वैरायटी के स्वीट कॉर्न की खेती शुरू की है और इससे उन्हें सालाना 6 से 7 लाख की आमदनी हो रही है। वे गायों के गोबर से कम्पोस्ट तैयार करते हैं और अपनी खेती में ऑर्गेनिक तरीके से खेती करते हैं।

उन्होंने गाय पालन का भी जिक्र करते हुए बताया कि वे कई किस्म की गायों को पालते हैं, जो रोजाना 24 से 30 लीटर तक दूध देती हैं और उनको आजीविका का सहारा बनाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को परंपरागत खेती से बाहर निकलकर बागवानी की खेती करने की सलाह दी है।

बिजेंद्र दलाल की इस प्रेरणादायी कहानी ने दिखाया है कि सही दिशा और उत्साह से किसान अपने कृषि व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured