हरियाणा के जादूगर शिवकुमार जादू से दिखाएगे अपनी कला , 15 अक्टूबर से करेंगे इस शहर मे शो

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के जादूगर शिवकुमार जादू से दिखाएगे अपनी कला , 15 अक्टूबर से करेंगे इस शहर मे शो

हरियाणा के जादूगर शिवकुमार  जादू  से  दिखाएगे अपनी कला ,  15 अक्टूबर से करेंगे  इस शहर मे शो


शिवकुमार एक ऐसे जादूगर हैं, जिनका नाम आज विश्व के महान जादूगरों में गिना जाता है. इनके मैजिक शो देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. अपने हुनर के दम पर यह जादूगर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से लेकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक कितने ही अवार्ड इनके नाम हैं. वहीं, अब यह जादूगर हरियाणा में अपने जादू का जलवा बिखेरने आ रहे हैं.


जादूगर शिवकुमार राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. बचपन से जादू की कला कर रहे हैं. अब तक आधा दर्जन देशों सहित भारत में वह करीब 24 हजार शो कर चुके हैं. वहीं, अब रेवाड़ी की बावल रोड स्थित हुडा ग्राउंड में जादूगर शिवकुमार 15 अक्टूबर से शो करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा की जादू शो के साथ-साथ वो सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख भी जगाते हैं.


वहीं, जादूगर शिवकुमार एशिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. साथ ही इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई आवर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये कला लुप्त होती जा रही है. समय-समय पर सरकार से मांग भी की है कि सरकार इस कला को आगे बढ़ाने के लिए मदद करे और प्रोत्साहित करने के लिए कलाकारों को आवर्ड दे.


जादूगर शिवकुमार अपने शो में पानी के अंदर मौत के चैलेंज, एक लड़की के 8 टुकड़े, नाग कन्या से जदुगार का युद्ध, जादूगर के हाथों द्वारा फूलों का बगीचा, बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट ऑन स्टेज, हाथों से नोटों की वर्षा, डायनासोर और महात्मा गांधी प्रकट होना जादू कला दर्शायी जाएगी. इस शो के अंदर अंधविश्वास के खिलाफ और फर्जी बाबाओं पर भी 15 मिनट का शो रखा गया है.

.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured