हरियाणा सरकार का उपहार, अब पेड़ों की रखवाली करने वालों को मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा सरकार का उपहार, अब पेड़ों की रखवाली करने वालों को मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन

हरियाणा सरकार का उपहार, अब  पेड़ों की रखवाली करने वालों को मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन


हरियाणा सरकार का उपहार, अब  पेड़ों की रखवाली करने वालों को मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन

Haryana khabar : मनुष्य के लिए सबसे जरूरी चीज ऑक्सीजन होती है।  ऑक्सीजन के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।  समय के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों का विकास तेजी से होता जा रहा है।  औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं।  जिस वजह से आम जनजीवनके लिए ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया है।  हरियाणा सरकार ने पेड़ों की देखभाल करने वालो के लिए एक बेहतरीन Scheme चलाई है। 

हरियाणा सरकार ने पेड़ पौधों की देखभाल के लिए प्राण वायु देवता योजना चलाई हुई है।  इस योजना के अंतर्गत 75 वर्ष या उससे अधिक पुराने पेड़ों के रखरखाव करने पर 2500 रूपये वार्षिक पेंशन दी जाती है।  लेकिन अब केवल नौकरी के बाद और वृद्धावस्था में ही नहीं बल्कि पुराने और विरासती पेड़ों की देखभाल करने पर भी Pension दी जाएगी।  हरियाणा सरकार नें इस योजना को मंजूरी दे दी है। 



वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केवल गुरुग्राम जिले में 40 ऐसे पेड़ों की पहचान की गई है जो काफी पुराने और विरासती हैं।  इन पेड़ो मे पीपल, नीम, बरगद और कदम्ब का पेड़ शामिल है।

 गुरुग्राम के जिला वन अधिकारी राजीव तेज्यान ने बताया कि उन्होंने इन पेड़ों की पहचान सरकार द्वारा जारी मानदंडों के आधार पर की है।  उन्होंने बताया कि इन पेड़ों के रखरखाव के लिए पंचायत और मंदिर ट्रस्टों जैसे व्यक्तियों और संगठनों को प्रेरित करने के लिए Pension का भुगतान किया जाएगा। 


हरियाणा में एक ऐसा कानून भी है जो पेड़ों के काटने पर रोक लगाता है।  हेरिटेज Tree नेम 2021 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति Tree काटता है या उसे किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसे 500 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा या 1 साल की कैद की सजा या फिर दोनों सजा भुगतनी होंगी।  मानेसर निवासी बाबा नियाराम दास गौशाला के प्रमुख सूरत सिंह नंबरदार ने बताया कि उनके मंदिर में 100 वर्ष से भी अधिक पुराना बरगद का पेड़ है जिसकी वह 65 वर्षों से देखभाल कर रहा है।  सरकार द्वारा उठाए गए कदम की मै सराहना करता हूं। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured