हरियाणा सरकार महिलाओं को करेगी सम्मानित , इस वेबसाइट पर कर सकते है अप्लाई

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा सरकार महिलाओं को करेगी सम्मानित , इस वेबसाइट पर कर सकते है अप्लाई

हरियाणा सरकार  महिलाओं को करेगी सम्मानित , इस वेबसाइट पर कर सकते  है अप्लाई


हरियाणा सरकार  महिलाओं को करेगी सम्मानित , इस वेबसाइट पर कर सकते  है अप्लाई
Haryana khabar :  हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवम्बर तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं.

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स, महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.


डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया का कहना है कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं, जो कि जिला स्तरीय रिकमेंडिंग कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग के हरियाणा के कार्यालय को पहली दिसंबर 2023 तक भेजेंगे.

डीसी ने बताया कि इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://wcdhry.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured