हरियाणा के किसानों को मिली राहत, इस योजना के तहत सरकार इन 46 फसलों पर देगी मुआवजा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के किसानों को मिली राहत, इस योजना के तहत सरकार इन 46 फसलों पर देगी मुआवजा

हरियाणा के  किसानों को  मिली राहत, इस योजना के तहत  सरकार इन 46 फसलों पर देगी मुआवजा


हरियाणा के  किसानों को  मिली राहत, इस योजना के तहत  सरकार इन 46 फसलों पर देगी मुआवजा

Haryana khabar :  बागवानी बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे -आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, बादल फटना इत्यादि के कारण होने वाले नुकसान पर फलों की खेती पर प्रति एकड़ 40 हजार रुपये तक व सब्जियों व मसालों पर प्रति एकड़ 30 हजार रुपये तक क्लेम राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

योजना की जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि योजना के तहत लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन में फलों की खेती पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ व सब्जी व मसाले पर 750 रुपये प्रति एकड़ का प्रीमियम भुगतान करना होगा और फसल का मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पोर्टल पर भी पंजीकरण आवश्यक है।

योजना में कुल लगभग 46 फसलों को जैसे-फलों की फसलों में किन्नू, बेर, लिची, अमरूद, खजुर, मालटा, आंवला, नींबू इत्यादि व सब्जियों की फसलों में प्याज, आलू, हरी मिर्च, भिंडी, घिया, गोभी, मटर, टमाटर, आलू इत्यादि और मसाले में हल्दी व लहसुन की फसलों को शामिल किया गया है।

बागवानी बीमा योजना के तहत सब्जियों में आलू, गाजर, मटर, मूली, लहसून, फूलगोभी के लिए 15 सितंबर से 31 जनवरी व रबी प्याज के लिए 15 दिसंबर से 31 जनवरी, भिंडी, बैंगन, शिमला मिर्च, कद्दू, तोरइ, करेला, ककड़ी 15 जनवरी से 15 मार्च तक, खजूर के लिए एक फरवरी से 31 मई, मालटा, नींबू, संतरा, आंवला व अनार के लिए 01 मार्च से 31 मई तक पंजीकरण करवाना आवश्यक है।

बागवानी फसल बीमित किसान को प्राकृतिक नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर-अंदर विभागीय पोर्टल पर सूचित करना अनिवार्य है जिसके बाद फसल नुकसान का बागवानी विभाग द्वारा सात दिन के अंदर भौतिक निरीक्षण करके आंकलन किया जाएगा। इस योजना के तहत 0-25 प्रतिशत कम फसल नुकसान पर कोई मुआवजा राशि नहीं दी जाएगी।

सब्जियों व मसालों में 26 से 50 प्रतिशत हुए नुकसान में मुआवजा राशि 15 हजार रुपये, 50 से 75 प्रतिशत हुए नुकसान में मुआवजा राशि 22 हजार 500 रुपये व फलों में 30 हजार रुपये तथा 75 से 100 प्रतिशत हुए नुकसान में सब्जियों व मसालों में मुआवजा राशि 30 हजार रुपये व फलों में 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured