महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच में हरियाणा सरकार की एक नई पहल, महिलाएं बनेगी ड्रोन पायलट

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच में हरियाणा सरकार की एक नई पहल, महिलाएं बनेगी ड्रोन पायलट

haryana


Haryana Kisan News : महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना बनाई है। जिसके तहत 'ड्रोन दीदी प्रोजेक्ट' कोर्स शुरू किया जाएगा जिसमें महिलाएं ड्रोन उड़ाना सीखेंगे और अगले 4 वर्षों में केंद्र सरकार महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन प्रदान करेगी।


हरियाणा के हिसार में टीटीसी सेंटर में महिलाओं और युवतियों को ड्रोन पायलट बनाने के लिए कोर्स करवाया जा रहा है। इस कोर्स में 18 साल से 60 साल की उम्र की महिलाएं भाग ले सकती हैं।कोर्स के लिए फीस
ड्रोन पायलट कोर्स के लिए 25000 रुपये फीस तय की गई है, जो कोर्स एक सप्ताह की होगी। इस कोर्स पूरा होने पर सरकार की तरफ से ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। फरवरी महीने तक 60 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेती से जुड़ी महिलाएं इस कोर्स को अपनाकर अपना समय बचा सकती है और खेती से न जुड़ी महिलाएं भी इसको बिजनेस के तौर पर कोर्स कर रुपये कमा सकती हैं।  

खेती से जुड़ी महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर:

 इस कोर्स ने खेती से जुड़ी महिलाओं को खेती के कामों को और भी सुरक्षित और आसान बनाने में मदद कर सकता है। वहीं, खेती से न जुड़ी महिलाएं भी इसे बिजनेस के रूप में अपना सकती हैं।
ड्रोन के इस्तेमाल से खेती में हो रहा है बदलाव:

 ड्रोन के इस्तेमाल से खेती में फर्टिलाइजर और कीटनाशकों का छिड़काव बदला जा रहा है। इससे किसानों को पैसा, पानी और समय की बचत हो रही है। 
ड्रोन से खेतों में स्प्रे करने के फायदे:

 ड्रोन से स्प्रे करते समय किसान को फसल के बीच में जाने की जरुरत नहीं होती है, जिससे उन्हें अधिक सुरक्षित और आसानी से काम करने का मौका मिलता है।
महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर:
 ड्रोन बनाने वाली कंपनी के ओनर राधिका गोयंका और शंकर गोयंका ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को सभी ड्रोन से जुड़ी कामें सिखाई जाती हैं, जिससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured