हरियाणा के इस जिले में आंकड़ा 3 लाख पार, शख्त हुई सरकार, फैमिली आईडी के नियमो में हुए ये बदलाव

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस जिले में आंकड़ा 3 लाख पार, शख्त हुई सरकार, फैमिली आईडी के नियमो में हुए ये बदलाव

cm


Haryana khabar :  फैमिली आईडी के नियमो में हुए बदलाव, अपनी मर्जी से नए मेम्बर नहीं जुड़ा सकते आप, आप को बता दे की नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने अब नवीनतम घरेलू पहचान (PPP) बनाने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आदेश में कहा गया है कि अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग केवल फैमिली आईडी में आय, जाति और बैंक खाते की जांच करेगा

भिवानी जिले में आंकड़ा 3 लाख पार PPP

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी जिले में अब तक 3 लाख 17,000 हजार परिवारों की नई फैमिली आईडी (PPP) नहीं बनाई गई हैं। साथ ही, नागरिक संसाधन सूचना विभाग हर दिन परिवारों की पारिवारिक आईडी बनाने की मांग करता है, लेकिन विभाग अभी इस पर कोई ध्यान नहीं देता । 1 महीने के अंदर लगभग 2400 से अधिक आवेदन विभाग में पहुंचे, जो अभी निदेशालय के आदेशों की वजह से लंबित हैं।

PPP पाटल से हटाया गया सदस्या का रिमूव और एड करने का विकल्प आपको फैमिली आईडी से जुड़े हुए सदस्यों में कोई बदलाव नहीं करेगा. इसका मतलब यह है कि आप अभी फैमिली आईडी में किसी नए सदस्य को ऐड करवा या हटा नहीं पाएंगे।

Family ID की जानकारी अपडेट के जरिये कुछ अहम बदलाव हो रहे है। साथ ही, लोगों को अपनी पारिवारिक आईडी बनाने के लिए आसान केंद्र भी मिल रहे हैं।पोर्टल पर सिर्फ सदस्य जोड़ने और पुराने सदस्यों को हटाने का एक कॉलम मौजूद था. लेकिन अब आप उसे नहीं देख पाएंगे। वर्तमान में यह विकल्प सॉफ्टवेयर से हटा दिया गया है।वहीं कॉलेजों में एडमिशन भी चल रहा है। यही कारण है कि विद्यार्थी पारिवारिक आय से रोजाना विभाग में आते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured