फरीदाबाद के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 50 सीएनजी बस,100 E-बसों की मंजूरी और 1000 CCTV कैमरे लगाने का ऐलान

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

फरीदाबाद के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 50 सीएनजी बस,100 E-बसों की मंजूरी और 1000 CCTV कैमरे लगाने का ऐलान

फरीदाबाद के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 50 सीएनजी बस,100 E-बसों की मंजूरी और 1000 CCTV कैमरे लगाने का ऐलान


फरीदाबाद के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 50 सीएनजी बस,100 E-बसों की मंजूरी और 1000 CCTV कैमरे लगाने का ऐलान
Haryana khabar : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने फरीदाबाद को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने शहर को प्रदूषण फ्री बनाने की पहल भी शुरू कर दी है। सीएम ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की मीटिंग में 100 ई-बसें और 50 सीएनजी बसों को चलाने की मंजूरी दी।

इसके साथ ही उन्होंने शहर में 1 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए। सीएम ने फरीदाबाद शहर में ट्रेफिक कंट्रोल के लिए फरीदाबाद-खेड़ी गांव के पास बाइपास बनाने की भी घोषणा की।

इसके अलावा सीएम ने मीटिंग में आगरा कैनाल के साथ अपग्रेड को मंजूरी दी। सीएम ने कालिंदी कुंज तक फोरलेन सड़क को बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने मीटिंग में कहा कि शहर के विकास कार्यों पर साढ़े 4 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सीएम ने मीटिंग में शहर के पश्चिमी हिस्से से पूर्वी हिस्से को जोड़ने के काम को लेकर भी चर्चा की। सीएम ने मास्टर प्लान 2031, के तहत सीवर, पेयजल पर होने वाले काम को लेकर भी विचार विमर्श किया।

मीटिंग में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ कैबिनेट मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा, डॉ कमल गुप्ता भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में सीएम दो दिन रहेंगे। गुरुवार की शाम को वह हरियाणा के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली दौरे के दौरान कई मीटिंगों में शामिल होंगे। मीटिंग हरियाणा भवन में आयोजित की जाएंगी। राज्य के कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हैं। जिनको केंद्र की तरफ से आर्थिक सहायता दी जानी है। उसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। मीटिंग में हरियाणा सीएमओ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured