प्रदेश भर से नये जज्बे से बरसेगा टैलेंट, जानें कब होगा हरियाणा गॉट टैलेंट आयोजित

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

प्रदेश भर से नये जज्बे से बरसेगा टैलेंट, जानें कब होगा हरियाणा गॉट टैलेंट आयोजित

haryana


haryana khabar : पहले सभी दर्शकों को केवल इंडिया गॉट टैलेंट (India's Got Talent) ही देखने के लिए मिलता था पर अब हरियाणा गॉट टैलेंट (Haryana Got Talent) का मजा उठा सकेंगे। अब हरियाणा में इंडिया गॉट टैलेंट के बाद अब हरियाणा गॉट टैलेंट के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सीएम आउटरीच प्रोग्राम के प्रमुख IPS पंकज नैन (IPS Pankaj Nain) ने साझा की है।

हरियाणा गॉट टैलेंट के लिए जल्द ही सभी जिलों में ऑडिशन को लेकर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। हरियाणा गॉट टैलेंट में इंडिया गॉट टैलेंट कि तर्ज पर ही इनाम दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में जीतने वाले या फिर पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 लाख रूपय का इनाम ( 10 lakh Rupee Reward) दिया जाएगा। यह सिर्फ इनाम के लिए नहीं बल्कि हरियाणा के टैलेंट को मंच देने के लिए किया जाएगा।

टीवी ,यूट्यूव व OTT पर हो सकती है ब्रॉडकास्टिंग 

हरियाणा गॉट टैलेंट को हरियाणा गौरव का नाम दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी ब्रॉडकास्टिंग(Broadcasting) नहीं होगी पर ब्रॉडकास्टिंग को लेकर भी विचार किया जा रहा है। टीवी ,यू ट्यूव व OTT पर इसकी ब्रॉडकास्टिंग के लिए विचार-विमर्श कियाजा रहा है। पंकज नैन ने कहा कि ड्रग फ्री अवेयरनेस को लेकर साईक्लोथान का भी अच्छा रिस्पांस आ रहा है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured