हरियाणा शिक्षा मंत्री ने की अहम घोषणा, HKRN के तहत शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा शिक्षा मंत्री ने की अहम घोषणा, HKRN के तहत शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती

p


Haryana khabar : हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हालातो को सुधारने के लिए सरकार ने प्लान तैयार किया है।  इसके लिए जल्द ही 11000 अध्यापकों की नियमित भर्ती होगी।  9000 टीचर हरियाणा सरकार रोजगार कौशल निगम HKRN के तहत नियुक्त किए जाएंगे।  स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 198 करोड रुपए की राशि जारी की गई है । शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से जानकारी मिली।  जिसमें उन्होंने अभियान के तहत उठाए गए मुद्दों से अधिकतर पर सहमति जताई। 

स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के 35000 से ज्यादा पदों को भरने की क्या योजना है। सरकारी स्कूलों में जल्द ही 11000 टीचर रेगुलर और 9000 हकर्ण के तहत नियुक्त होंगे।  इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को कैसा पूरा करेंगे स्कूलों में क्षेत्र की सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा गया है इनमें पेयजल शौचालय चार दीवारी  रास्ता खेल का मैदान और डुएल डिस्क शामिल है ।

स्कूलों में कमरों की कमी कई जगह कमरे जर्जर हालत में है यह कब तक ठीक हो जाएंगेइस योजना के लिए एक योजना बनाई गई है।  जहां मांग उठ रही है वहां तुरंत नए कमरे मनाए जाएंगे। शिक्षकों की तबादला नीति बन गई है ट्रांसफर कब होंगे। 

जल्द ही ट्रांसफर शुरू होंगे रोशनीलाइजेशन के तहत टीचरों को स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा ।लेकिन स्कूलों में किताबें हर साल देरी से पहुंचती है। अबकी बार हमने 31 मार्च से पहले किताबें भेज दी थी। स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कितना बजट आएगा

2023- 24 के लिए स्कूलों में कई सुविधाएं बढ़ाने की योजना है।  इसके लिए 280 करोड रुपए का बजट है।  सेकेंडरी स्कूल के लिए 170 करोड़ और एलिमेंट्री यानि पहले से आठवीं कक्षा तक के लिए 110 करोड रुपए का बजट किया गया है।  सेकेंडरी स्कूल के लिए 120 करोड़ और आठवीं तक के लिए 78 करोड रुपए जारी किए गए हैं। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured