वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी , दो नए फीचर रोलआउट, जानिए कैसे काम करते है ये फीचर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी , दो नए फीचर रोलआउट, जानिए कैसे काम करते है ये फीचर

पीक


Haryana khabar : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए दो नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूजर को कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के साथ डॉक्युमेंट्स, फोटो और अपने शॉपिंग कार्ट को शेयर करने की परमिशन देता है।

इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम के साथ-साथ एपल के फेसटाइम सहित ट्रेडिशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को टक्कर दे रहा है।

वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसके बारे में जानकारी दी। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट में बताया, 'हम वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन शेयर करने के फीचर को एड कर रहे हैं।' मार्क ने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वे वीडियो कॉल पर दिखाई दे रहे हैं।


यूजर्स को वॉट्सऐप का ये नया फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच ऑप्शन के बगल में मिलेगा। यह फीचर तभी एक्टिव होगा, जब ऐप यूजर अपनी स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देंगे। इसके साथ ही यूजर्स कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकेंगे।

जब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग वाले ऑप्शन पर टैप करेंगे तो वॉट्सऐप में एक वार्निंग मैसेज डिस्प्ले होगा। इसके बाद 'स्टार्ट नाउ' बटन पर टैप करना होगा। अब आप अपनी स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। इससे पहले WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.11.19 में वीडियो शेयरिंग के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए वह कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहता है।

खास बात यह है कि WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है कि इस फीचर को यूज करते समय जो भी जानकारी आप दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करेंगे उसे वॉट्सऐप भी एक्सेस कर सकेगा। इसमें पासवर्ड, पेमेंट डिटेल, फोटो, मैसेज और ऑडियो शामिल हैं। यानी कि इस फीचर को यूज करने से वीडियो कॉलिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी।

वॉट्सऐप ने हाल ही में वीडियो मैसेज फीचर रोल आउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। ऑडियो मैसेज ऑप्शन में टैप करके यूजर्स वीडियो मैसेज फीचर को यूज कर सकते हैं। जब यूजर ऑडियो मैसेज ऑप्शन पर एक बार टैप करेंगे तो वहां पर वीडियो मैसेज का ऑप्शन आ जाएगा, जिसके बाद उस ऑप्शन पर फिंगर होल्ड करके वीडियो रिकार्ड और सेंड कर सकते हैं।

वॉट्सऐप (Whatsapp) में जल्द ही 'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर मिलने वाला है। इस फीचर से वॉट्सऐप ग्रुप में कोई भी आपका नंबर नहीं देख पाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को सिर्फ कुछ बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया गया है। टेस्टिंग के बाद जल्द ही इस फीचर को अन्य यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर को दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (Android और iOS) के लिए रोल आउट किया है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लेटेस्ट बीटा अपडेट को इंस्टॉल करना होगा। अपडेट के बाद यूजर्स को कम्यूनिटी में ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ लेवल से का एक नया ऑप्शन शो हो जाएगा।


‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर यूजर्स को वॉट्स ऐप कम्यूनिटी में अपने फोन नंबर छिपाकर प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है। रिपोर्ट में बताया कि, 'इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स का फोन नंबर सिर्फ कम्यूनिटी एडमिन और उन लोगों को दिखाई देगा, जिनके पास उसका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है। हालांकि ये प्राइवेसी फीचर सिर्फ ग्रुप के मैंबर्स पर लागू होगा, ग्रुप एडमिन का नंबर सभी को दिखाई देगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured