किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस योजना से किसानों को मिल सकते है 8,000 रुपए

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस योजना से किसानों को मिल सकते है 8,000 रुपए

किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस योजना से    किसानों को मिल सकते है 8,000 रुपए


PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें किसानों को हर साल 6,000 रुपए बतौर आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में भेजी जाती है ताकि किसान खेती से खर्चों जैसे- बीज, खाद व उर्वरक आदि की खरीद में इसका इस्तेमाल कर सके। यह राशि किसानों को 2000-2000 की तीन समान किस्तों के रूप में प्रदान किया जाता है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली राशि को लेकर अब खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत अब किसानों को तीन की जगह 4 किस्तें दी जाएंगी। इस तरह पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अब 6,000 रुपए से बढ़कर 8000 रुपए हो सकती है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले किसान वोट बैंक को देखते हुए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि में इजाफा किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो किसानों को अब हर तीन माह के अंतराल पर 2000-2000 रुपए की किश्तें दी जा सकेगी। ऐसे में किसान को पहले ज्यादा आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे उसकी आय में बढ़ोतरी होगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं की गई हैं।

20 हजार रुपए करोड़ रुपए का आएगा अतिरिक्त खर्च

यदि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सम्मान निधि की राशि बढ़ाती है तो इस पर सरकार का 20 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस इस विषय पर हुई चर्चा से परिचित दो अधिकारियों के मुताबिक पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि की धनराशि में बढ़ोतरी कर सकती  है। यह राशि 6,000 रुपए से बढ़कर 8,000 रुपए हो सकती है। यदि पीएम किसान योजना के तहत राशि बढ़ाए जाने के निर्णय को यदि मंजूरी मिल जाती है तो इस योजना पर सरकार का करीब 20 हजार करोड़ रुपए का अलग से खर्च आएगा जो चालू वित्त वर्ष में मार्च 2024 तक इस योजना के बजट में 60 हजार करोड़ रुपए के अलावा होगा। बताया जा रहा है कि मामला विचारधीन है, जबकि वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता नानू भसीन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त इसी महीने जारी कर सकती है सरकार

खबरें आ रही है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi) सरकार इस बार दिवाली से पहले जारी कर सकती है। बता दें कि इस बार दीवाली के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में किसान वोटरों को आकर्षित करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव से पहले पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त (15th installment of PM Kisan Yojana) जारी कर सकती है। हालांकि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन अनुमान है कि सरकार चुनाव से पहले पीएम किसान योजना की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है।

15वीं किस्त में हटाए जा रहे हैं इन किसानों के नाम

पीएम किसान योजना से सरकार अपात्र किसानों की पहचान कर उन्हें बाहर कर रही है। उनके नाम पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की लाभार्थी सूची से हटाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे किसानों से सरकार पीएम किसान योजना से अब जो राशि उन्होंने प्राप्त की है, उसे भी वसूल कर रही है। इसके लिए इन किसानों को नोटिस दिए जा रहे हैं और उनसे राशि की वसूली भी की जाएगी। इसलिए आप भी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लें। वहीं समय-समय पर अपना स्टे्‌टस भी चेक करते रहें।

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम 

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) मिलेगी या नहीं तो आप इसकी जांच पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of PM Kisan Yojana) में कर सकते हैं। आपकी सुविधा के हम नीचे आपको पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां फार्मर कॉर्नर पर जाकर बेनिफिशियर लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव की जानकारी पूछी जाएगी।
  • आपको यहां अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, उप जिले का नाम, ब्लॉक और गांव का नाम चुनकर भरना होगा।
  • इसके बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके जिले या गांव की सूची खुलकर सामने आ जाएगी।
  • इसमें आप पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured