हरियाणा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण का दावा, इस बार 19वें एशियन गेम्स में कुश्ती में मेडल की न करें उम्मीद

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण का दावा, इस बार 19वें एशियन गेम्स में कुश्ती में मेडल की न करें उम्मीद

हरियाणा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण का दावा, इस बार  19वें एशियन गेम्स में कुश्ती में मेडल की  न करें उम्मीद 


हरियाणा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण का दावा, इस बार 19वें एशियन गेम्स में कुश्ती में मेडल की  न करें उम्मीद 

Haryana khabar : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष BJP सांसद बृजभूषण सिंह निजी दौरे पर रोहतक और भिवानी पहुंचे। यहां बृजभूषण ने कहा कि चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में कुश्ती में मेडल की उम्मीद न करें।

 

 

 

पहलवानों के धरने की वजह से न तो कोई शिविर लगा और न ही नेशनल कंपीटिशन हुए। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण का विवाद के बाद बुधवार को यह पहला हरियाणा दौरा था। हालांकि इसके बारे में सूचना सार्वजनिक नहीं की गई थी।

 

 

 

बृजभूषण ने खुद को यौन शोषण केस में क्लीन चिट देते हुए कहा कि इस केस में 160 लोग हैं। मगर, मेरे खिलाफ सिर्फ 4 ही गवाह हैं। उसमें जीजा-साली और उनके दोस्त हैं। बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई करने वाले पहलवान (दाएं से) साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट। ये तस्वीर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के समय की है।


हरियाणा कुश्ती संघ के सीनियर उपाध्यक्ष रमेश बोहर के घर पहुंचे बृजभूषण ने कहा कि शिविर या नेशनल कंपीटिशन न होने से कुश्ती काफी पीछे चली गई है। इसका रिजल्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में देख सकते हैं।

पहलवानों से विवाद में बृजभूषण ने कहा कि जंतर-मंतर पर धरना देने वालों ने जूनियर्स का करियर चौपट कर दिया। यह बात अलग है कि धरना देते हुए वह जूनियर की भलाई का दावा कर रहे थे। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल एशियन गेम्स में भेजने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि WFI की एडहॉक कमेटी को कुछ पता नहीं है। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया।


बृजभूषण ने अपने खिलाफ हुए केस को हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा की साजिश बताया। बृजभूषण ने कहा कि इस मामले में इन पिता-पुत्र के अलावा कुछ उद्योगपति भी शामिल हैं। मैंने इनके तरीके से कुश्ती संघ को चलाने की बात नहीं मानी तो यह पूरी साजिश रची गई। हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा। बृजभूषण इन्हीं के गृह जिले रोहतक आए थे और इनको साजिश का सूत्रधार करार दिया।

सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का केस चल रहा है। इस केस की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है। बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस से बृजभूषण को राहत मिल चुकी है। नाबालिग पहलवान और उसके पिता ने अपने बयान वापस ले लिए थे। बृजभूषण के खिलाफ हरियाणा के पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक और संगीता फोगाट ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अगुआई की थी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured