INDIA के नाम की पट्टी पर पहली बार 'BHARAT', स्मृति ईरानी बोलीं- ये उम्मीद और विश्वास का नया नाम

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

INDIA के नाम की पट्टी पर पहली बार 'BHARAT', स्मृति ईरानी बोलीं- ये उम्मीद और विश्वास का नया नाम

INDIA के नाम की पट्टी पर पहली बार 'BHARAT', स्मृति ईरानी बोलीं- ये उम्मीद और विश्वास का नया नाम


INDIA के नाम की पट्टी पर पहली बार 'BHARAT', स्मृति ईरानी बोलीं- ये उम्मीद और विश्वास का नया नाम

G20 News :  नई दिल्ली में आज से G20 समिट शुरू हो गया है। इस इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में जब उद्घाटन भाषण दिया, तो जो तस्वीर सामने आई उसने सबका ध्यान खींचा। पीएम मोदी के आगे देश का नाम India नहीं Bharat लिखा था।

ये पहला मौका है जब किसी इंटरनेशनल इवेंट में प्रधानमंत्री की सीट के सामने देश का नाम INDIA नहीं लिखा गया है। पिछली G20 बैठक इंडोनेशिया के बाली में 14 से 16 नवंबर को हुई थी। तब पीएम मोदी के आगे देश का नाम इंडिया ही लिखा था।

इस मौके पर स्मृति ईरानी ने पीएम की तस्वीर शेयर करके कहा- उम्मीद और विश्वास का नाम- भारत।

इंडिया से भारत लिखने की दो वजह...

 पहली वजह: दिल्ली के प्रगति मैदान में 9-10 सितंबर के बीच G20 बैठक होने जा रही है। इस बैठक के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है।

इस पर रिएक्शन देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर लिखा कि हम अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A से बदलकर 'भारत' करने पर विचार कर सकते हैं। बीजेपी को अब देश के लिए कोई नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए।

इससे पहले राघव चड्ढा ने एक पोस्ट में लिखा था- G20 सम्मेलन के इन्विटेशन कार्ड पर प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखकर बीजेपी ने एक नई बहस छेड़ दी है। भाजपा INDIA को कैसे खत्म कर सकती है। देश किसी राजनीतिक दल का नहीं है; यह 135 करोड़ भारतीयों का है। हमारी राष्ट्रीय पहचान भाजपा की निजी संपत्ति नहीं है जिसे वह अपनी इच्छानुसार बदल सके।

कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन भेजा है। जिसमें India की जगह Bharat लिखा गया है।  जयराम ने आगे लिखा, संविधान में अनुच्छेद 1 के मुताबिक, INDIA जिसे भारत कहते हैं वह राज्यों का एक संघ होगा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।

दूसरी वजह:  G20 के इन्विटेशन कार्ड में 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखने के बाद अब PM के ऑफिशियल दौरे पर भी 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखा गया है। मोदी बुधवार को 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे।

PM के इस दौरे के कार्यक्रम से जुड़ा एक कार्ड BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया x (पहले टि्वटर) पर शेयर किया। जिसमें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' लिखा नजर आ रहा है।

उधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा है कि हम भी अपने गठबंधन को 'अलायंस फॉर बेटरमेंट, हारमनी एंड रिस्पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमारो' (B.H.A.R.A.T) कह सकते हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सरकार को ब्रिटिश शासन से कोई समस्या है तो उन्हें तुरंत राष्ट्रपति भवन छोड़ देना चाहिए। आजादी से पहले यह वायसराय हाउस था। नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को त्याग दें। सब भारत बना दो। सब खाली करा दो और जरूरत पड़े तो उसे गोले से उड़ा दो।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured