एजुकेशन वॉलंटियर्स के वेतन में होगी बढ़ोतरी , जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

एजुकेशन वॉलंटियर्स के वेतन में होगी बढ़ोतरी , जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी

https://haryanakhabar.com/Haryana/andhra-pradesh-commission-quits-job-to-become-hcs-officer/cid12451353.htm


Haryana Khabar : हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अध्यापकों की अनुपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के माध्यम से शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने एजुकेशन वॉलंटियर्स का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये करने के प्रस्ताव को सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं।

 

 

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा निवास में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि जिन स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाई जा चुकी है, उनकी पुरानी कंडम घोषित बिल्डिंग को गिराया जाए। स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हमें टीचर्स की ट्रेनिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीचर्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाए। जिससे टीचर्स को ट्रेनिंग स्थल पर आने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को ट्रेनिंग कैलेंडर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि एससीइआरटी द्वारा करवाई जाने वाली ट्रेनिंग से क्लैश न हो।

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जितनी भी डिमांड स्कूलों से आती है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यदि स्कूल में कोई कमी पाई जाती है और उसकी डिमांड किसी प्रिंसिपल द्वारा ना की गई हो तो उस प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में पायलट प्रोजेक्ट के दौरान करनाल जिले के सभी ब्लॉक व 21 जिलों के एक-एक ब्लॉक को कक्षा 9वीं से 12वीं तक ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

शिक्षा मंत्री के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में शेष 21 जिलों से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं को ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने हेतु दो-दो ब्लॉक जहां ड्यूल डेस्क की आवश्यकता है, उनकी डिमांड मांगी गई है व खरीद प्रक्रिया के बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह, स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष वीपी यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured